Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है। राजू श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा नेता-अभिनेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। उनके हास्पिटल में भर्ती होने के बाद से ही लोग जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे थे। लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में सफल नहीं हो पाए और 21 सितंबर 2022 को उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि Raju Srivastava जिम में ट्रेडमिल पर रनिंग करने के दौरान बेहोश हो गए थे उसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था। Raju Srivastava को हार्टअटैक आया था उनकी सर्जरी भी हुई लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में असफल रहे। Raju Srivastava ने कॉमेडियन बनने से पहले कई फिल्मों में एक्टिंग भी की। वे शाहरुख खान, सलमान खान और अन्य बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ फिल्म कर चुके थे।
बाजीगर (Bajigar)
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ब्लाक बस्टर फिल्म बाजीगर में राजू श्रीवास्तव एक कॉलेज छात्र की भूमिका में नजर आए थे।
मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya)
सलमान खान और भाग्यश्री (Salman Khan and Bhagyashree) की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में भी राजू श्रीवास्तव छोटी सी भूमिका में नजर आए थे।
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया
गोविंदा स्टारर फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया में राजू श्रीवास्तव ठग की छोटी सी भूमिका में थे।
‘मैं प्रेम की दीवानी हूं
ऋतिक रोशन और करीना कपूर (Hrithik Roshan and Kareena Kapoor) की फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) एक नौकर की भूमिका में थे।
Raju Srivastava Passes Away : दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन
Doctor G Trailer Release : महिला का इलाज करते समय पिट गए आयुष्मान खुराना!