Ranbeer Kapoor-Alia Bhatt: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा में हैं। दूसरी ओर एक्टर रणबीर कपूर से शादी को लेकर भी चर्चा अक्सर रहती हैं।रणबीर और आलिया की शादी की नई तारीख को लेकर चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि ये दोनों इस साल अक्टूबर में शादी कर सकते हैं। इससे पहले यह चर्चा थी कि रणबीर-आलिया December 2022 में शादी कर सकते हैं। इन दोनों ने शादी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है
Ranbeer Kapoor-Alia Bhatt की शादी बीते साल होने सकती थी, लेकिन कोरोना के चलते उनकी शादी की डेट आगे बढ़ गई। इसके बाद यह चर्चा चली कि ये दोनों इस साल अप्रैल में शादी कर सकते हैं । इनकी फैमिली ने अब यह निर्णय लिया है कि Ranbeer Kapoor-Alia Bhatt की शादी इस साल अक्टूबर में ही होगी। शादी की तारीख आगे बढ़ने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
ब्रम्हास्त्र नजर आएंगे Ranbeer Kapoor-Alia Bhatt
Ranbeer Kapoor-Alia Bhatt के काम की बात करें तो ये दोनों पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगे। इनके अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय (Amitabh Bachchan, Dimple Kapadia, Nagarjuna Akkineni and Mouni Roy) भी हैं। वहीं आलिया के पास एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर (RRR)’ और करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘डार्लिंग्स’ (Karan Johar’s films ‘Takht’, ‘Rocky and Rani’s love story’ and ‘Darlings’) है। दूसरी ओर रणबीर लव रंजन की अपकमिंग फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। इसमें डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी होंगे।
Hollywood की फिल्म में दिखेंगी आलिया
मिली जानकारी के असार आलिया भट्ट हॉलीवुड एक्टर गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। वे स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नजर आएंगी। इसके डायरेक्टर टॉम हार्पर (Tom Harper) हैं।
Gangubai Kathiawadi : आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी की मिली अच्छी ओपनिंग