Monday, May 29, 2023

रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की जोड़ी इस पीरियड ड्रामा फिल्म में बनेगी

More articles

Vicky Kaushal and Rashmika Mandanna Movie : नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अब बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रही हैं। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं रश्मिका मंदाना फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ दिखेंगी।

इधर ताजा मीडिया मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है रश्मिका मंदाना बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ नजर आएंगी।

 

पीरियड ड्रामा फिल्म होगी

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ में काम करेंगे। फिल्म को दिनेश विजान बना रहे हैं। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिखाई देंगे। वहीं, रश्मिका मंदाना फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोंसले का रोल निभाएंगी। फिल्म ‘छावा’ को लेकर बताया जा रहा है कि इसके लिए रश्मिका मंदाना पहली पहली पसंद थीं और उनका लुक टेस्ट होने के बाद उन्हें कास्ट किया गया था।

रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की आने वाली फिल्में

 रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगी। उनकी ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी। वहीं, रश्मिका मंदाना फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन में दिखेंगी। विक्की कौशल की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं, जिनमें ‘जरा हटके जरा बचके’, फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, फिल्म ‘सैम बहादूर’ और आनंद तिवारी की एक फिल्म शामिल हैं।

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का खतरनाक लुक, Pushpa को देख शेर भी पीछे हटा, Teaser Release

Latest