HomeLatest Jobsआबकारी विभाग में 253 पदों पर भर्ती,  आवेदन की आखिरी तारीख 01-03-2025

आबकारी विभाग में 253 पदों पर भर्ती,  आवेदन की आखिरी तारीख 01-03-2025

WhatsApp Group Join Now

MPESB Excise Constable Bharti 2025 – मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आबकारी विभाग अंतर्गत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। MP Employee Selection Board Recruitment 2025 के तहत आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भर्ती के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे सकते हैं।

MPESB Excise Constable Bharti 2025

विभाग का नाममध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल
रिक्रूटमेंट बोर्ड  MPESB
नोटिफिकेशनCheck Official Notification
वेतनमान  Check Official Notification
आधिकारिक वेबसाइट  esb.mp.gov.in

MPESB Bharti Post Detail 2025

  • Excise Constable

रिक्‍त पदों की कुल संख्‍या (Total No. of Post) – 253 पद

MP Employee Selection Board Bharti 2025 शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

शैक्षणिक योग्‍यतानियमानुसार
आयु सीमा21 से 35 वर्ष के बीच
पदों की श्रेणीMadhya Pradesh Govt Job
आवेदन मोडOnline

How to Apply MPESB Bharti 2025 – मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भर्ती पर आवेदन ऐसे करें

आवेदन प्रक्रिया आवेदक को Online माध्‍यम से आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्‍क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा।

  • विभाग की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जायें।
  • भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भर्ती विज्ञापन डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें।
  • आवेदन में मांगी गयी समस्‍त आवश्यक जानकारी भरें।
  • आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • आवेदन शुल्‍क का निर्देशानुसार भुगतान करें।
  • फार्म सबमिट करें।
  • अंत में भरे हुए आवेदन की प्रिंट आउट रख लें।

MP ESB Bharti 2025 : आवेदन शुल्क एवं महत्वपूर्ण तारीख

MPESB Excise Constable Bharti 2025 के तहत आवेदक को निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्गRs.  500/-
अन्य पिछड़ा वर्गRs.  500/-
एससी/एसटीRs.  250/-

महत्‍वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि15-02-2025
आवेदन की अंतिम तिथि01-03-2025
आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथि15-02-2025 से 06-03-2025
परीक्षा तिथि05-07-2025

MP ESB Bharti 2025 Download Official Notification

महत्‍वपूर्ण लिंक  –

आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें

Rulebook

टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें