Thursday, July 10, 2025
HomeLatest Jobs77 पदों पर भर्ती: बिहार महिला एवं बाल विकास निगम ने जारी...

77 पदों पर भर्ती: बिहार महिला एवं बाल विकास निगम ने जारी की अधिसूचना

बिहार में गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC), बिहार ने कुल 77 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। विभाग द्वारा इस भर्ती के तहत केंद्र प्रशासक, केस वर्कर, पारा लीगल पर्सनल/लॉयर, पारा मेडिकल पर्सनल, मनो-सामाजिक परामर्शी और कंप्यूटर ज्ञान युक्त​ कार्यालय सहायक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए पात्र हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट wcdc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 18 जुलाई 2025 तक चलेगी।

कौन-कौन से पद पर होगी भर्ती?

  • केंद्र प्रशासक – 11 पद
  • केस वर्कर – 22 पद
  • पारा लीगल पर्सनल / लॉयर – 11 पद
  • पारा मेडिकल पर्सनल – 11 पद
  • मनो-सामाजिक परामर्शी – 11 पद
  • कार्यालय सहायक (कंप्यूटर ज्ञान सहित) – 11 पद

शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं होंगी। उम्मीदवार के पास कानून, समाज कार्य, समाजशास्त्र या मनोविज्ञान जैसे विषयों में स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। पारा मेडिकल पद के लिए पैरामेडिकल डिप्लोमा अनिवार्य है। कार्यालय सहायक के लिए कंप्यूटर ज्ञान होना जरूरी है।

आयु सीमा कितनी है?

सामान्य पुरुष उम्मीदवार – अधिकतम आयु 37 वर्ष
सामान्य महिला उम्मीदवार – अधिकतम आयु 40 वर्ष
ओबीसी (पुरुष/महिला) – 40 वर्ष
एससी/एसटी (पुरुष/महिला) – 42 वर्ष

कैसे होगा इन पदों पर चयन?

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर होगा-

शैक्षणिक योग्यता – 60 अंक
कार्य अनुभव – 15 अंक
साक्षात्कार – 25 अंक
इन तीनों के कुल अंक के आधार पर अंतिम चयन सूची बनाई जाएगी।

आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wcdc.bihar.gov.in पर जाएं

इसके बाद उम्मीदवार “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें

​अब पद का चयन करें और “Apply Online” बटन पर क्लिक करें

सभी आवश्यक जानकारी भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें

आवेदन जमा करें और फिर  प्रिंट निकालकर ​सेव रखें  

डिफेंस सेक्टर में नौकरी का शानदार मौका, HVF में 1800+ वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular