HomeChhattisgarhआत्मानंद स्कूल में 88 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 28-02-2025

आत्मानंद स्कूल में 88 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 28-02-2025

WhatsApp Group Join Now

Swami Atmanand School Baloda Bazar Bhathapara Teaching Bharti 2025 – स्वामी आत्मानंद स्कूल बलौदा बाज़ार भाठापारा द्वारा जिले के विभिन्न स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय  भर्ती (Swami Atmanand Government Excellence School Baloda Bazar Bhathapara Recruitment) पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक Chhattisgarh Govt Job 2025 पर संबंधित विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। स्वामी आत्मानंद स्कूल बलौदा बाज़ार भाठापारा भर्ती के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे दिए गए प्रारूप में देख सकते हैं।

Swami Atmanand School Baloda Bazar Bhathapara Teaching Bharti 2025

विभाग का नामस्वामी आत्मानंद स्कूल बलौदा बाज़ार भाठापारा
रिक्रूटमेंट बोर्डCG Education Department
नोटिफिकेशनCheck Official Notification
वेतनमान  25300-38100 रुपए
आधिकारिक वेबसाइटbaloda-bazar.gov.in

Swami Atmanand School Baloda Bazar Bhathapara Teaching Bharti 2025

  • Lecturer
  • Teacher
  • Assistant Teacher
  • Computer Teacher
  • Librarian
  • PTI

रिक्‍त पदों की कुल संख्‍या (Total No. of Post) – 88 पद

Swami Atmanand School Baloda Bazar Bhathapara Teaching Bharti 2025 –  शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

शैक्षणिक योग्‍यता12th/ Graduate/ Post Graduate/ Ded/ DElEd./ BElEd/ Bed/ TET/ MSc CS/IT / MCA/ B.E./ B.Tech./ B.Lib./ BPEd./DPEd / Diploma
आयु सीमा21 से 40 वर्ष के बीच
पदों की श्रेणीChhattisgarh Govt Job
आवेदन मोडCheck Official Notification

How to Apply Sages Baloda Bazar Bhathapara Bharti 2025 –स्वामी आत्मानंद स्कूल बलौदा बाज़ार भाठापारा भर्ती 2025  के लिए आवेदन ऐसे करें

  • संबंधित वेबसाइट baloda-bazar.gov.in पर जायें।
  • फिर भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • स्वामी आत्मानंद स्कूल बलौदा बाज़ार भाठापारा भर्ती विज्ञापन तलाशें और डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें, पात्र होने पर ही आवेदन करें।
  • Online Google Form आवेदन में मांगी गयी नकारी भरें।
  • इसके बाद आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन फार्म को अच्छी तरह चेक कर सबमिट करें।
  • भविष्‍य की जरूरत के लिए आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

CG Education Department Bharti 2025 : आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथि

आवेदक को निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्गरुपए -/-
अन्य पिछड़ा वर्गरुपए  -/-
एससी/एसटीरुपए  -/-

CG Education Department Bharti 2025 – महत्‍वपूर्ण तिथि

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि17-01-2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि28-02-2025

CG Education Department Bharti 2025 Download Official Notification

महत्‍वपूर्ण लिंक :- आधिकारिक अधिसूचना यहां से डाउनलोड करें।

टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।