Thursday, July 10, 2025
HomeChhattisgarhCSPGCL में स्नातक अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, ऐसे...

CSPGCL में स्नातक अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, ऐसे आवेदन करें

CSPGCL Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की ओर से अप्रेंटिस की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

CSPGCL Recruitment 2025 के लिए जारी नोटिफिकेशन के तहत स्नातक अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। CSPGCL की ओर से कुल 70 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस भर्ती के तहत स्नातक अप्रेंटिस के 42 पद और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 28 पद रिक्त है। यदि आप भी सीएसपीजीसीएल में बतौर अप्रेंटिस के रूप में काम करना चाहते हैं, तो आप ऑफलाइन माध्यम से 21 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cspdcl.co.in भी विजिट कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

यदि स्नातक अप्रेंटिस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो देश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

डिप्लोमा अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए राज्य के किसी तकनीकी बोर्ड या मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा होना चाहिए।

स्टाइपेंड का प्रावधान

सीएसपीजीसीएल (CSPGCL) में अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। स्नातक अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 9,000 रुपये और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 8,000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

ऐसे होगा चयन

स्नातक अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंक और साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा। तत्पश्चात उम्मीदवारों के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। बता दें, फाइनल मेरिट लिस्ट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट cspdcl.co.in पर प्रकाशित की जाएगी। 

अप्रेंटिसशिप की अवधि क्या है?

कंपनी की ओर से अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही जिन उम्मीदवारों को एक वर्ष या इससे अधिक वर्ष का अनुभव है अथवा जो उम्मीदवार किसी संस्थान से इस प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है, वे उम्मीदवार इस अप्रेंटिसशिप में आवेदन के पात्र नहीं है।

इसके साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन-पत्र के साथ  शपथ पत्र, 10वीं व 12वीं का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र आदि की प्रति आवेदन-पत्र के साथ जमा करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन जरूर कर लें।

BPSC Recruitment 2025: टीचर के बंपर पदों पर भर्ती, आवेदन आज से करें

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular