करण-महांती समाज के प्रतिनिधियों ने ओडिशा के सीएम मांझी से की मुलाकात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. छत्तीसगढ़ करण महांती समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी से मुलाकात की।

स्थानीय सर्किट हाऊस में समाज के प्रतिनिधियों ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी से सौजन्य मुलाकात कर समाज के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष- संजय महांती तारिणी महिला मंच की अध्यक्ष – सस्मिता पटनायक महांती युवा मंच के अध्यक्ष- मयंक महंती(किशन), प्रभात महांती, आनंद महांती, आशीष महांती (मंटू). राजेश महांती, रिंकू पटनायक, श्रीकांत महांती अलावा समाज के अन्य पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।

आंवला पूजन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़