Tuesday, September 26, 2023

एक बार फिर दिल जीतने आ गई Royal Enfield Bullet 350! नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का मज़ा लें

Share This

Royal Enfield Bullet 350 Next Generation: रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में अपनी मचअवेटेड बाइक Bullet 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसके बॉडी पैनल से लेकर इंजन मैकेनिज़्म तक देखने को मिलते हैं। यह कंपनी की सबसे मशहूर और पुरानी मॉडल है। इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसका रेट्रो लुक को बरकरार रखा गया है, वहीं बाइक में कुछ मॉडर्न टच दिया गया है। वैसे तो बुलेट बाइक राइडिंग का पहले से मज़ा देती रही है, वहीं नई Bullet 350 एक बार फिर बाइक लवर का दिल जीतने के लिए आ गई है।

Royal Enfield Bullet 350  लुक व डिज़ाइन

नई Royal Enfield Bullet 350 को देखने में सबसे बड़ा बदलाव इसके सिंगल पीस सीट के रूप में देखने को मिलता है। बाइक की सीट को पिछले मॉडल से अलग बनाया गया है। इसके अलावा हैंडलबार, अपराइट राइडिंग पोजिशन, स्क्वॉयर कट साइड बॉक्स, टेल लाइट हाउजिंग को भी बदलकर Classic जैसा किया गया है।

Royal Enfield Bullet 350 इंजन व परफॉर्मेंस

कंपनी Royal Enfield Bullet 350  में 349 सीसी, की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर, लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन का उपयोग कर रही है, जो 6,100 आरपीएम पर लगभग 19.9 बीएचपी का पावर आउटपुट और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

Royal-enfield 350

Royal Enfield Bullet 350 में जो इंजन दिया गया है उसे एक नए फ्रेम में भी रखा गया है। इसके अलावा मोटरसाइकिल के फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक ऑव्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है। नई बुलेट 350 में 300 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है वहीं टॉप वेरिएंट में कंपनी ने 270 मिमी रियर डिस्क ब्रेक भी दिया है।

Royal Enfield का बड़ा प्लान, 750cc सेग्मेंट में करेगी एंट्री, हार्ले, ट्रायम्फ से मिल रही कड़ी टक्कर

Royal Enfield Bullet 350 के फीचर्स

कंपनी ने इस बाइक को पहले की ही तरह रेट्रो लुक दिया है, इसमें एलसीडी स्क्रीन के साथ एक नया डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जो कि मौजूदा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के मुकाबले ज्यादा डिटेल जानकारी प्रदान करता है। स्विचगियर में भी बदलाव किया गया इसमें एक USB पोर्ट भी मिलता है।

तीन वेरिएंट्स

Royal Enfield Bullet 350  को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। जिसमें मिलिट्री रेड और ब्लैक, मरून और ब्लैक में स्टैंडर्ड मॉडल और बुलेट ब्लैक गोल्ड शामिल हैं। कंपनी ने इन तीनों वेरिएंट्स में थोड़ी बहुत भिन्नता रखी है, जो कि बॉडी कलर और फीचर्स के तौर पर देखने को मिलते हैं। इनके रेट भी अलग हैं।

Royal Enfield Bullet 350 रेट

नई बुलेट के बेस मॉडल की कीमत तकरीबन 1.74 लाख रुपये से शुरू होती है। जो कि इसे मौजूदा क्लॉसिक 350 के मुकाबले तकरीबन 19,000 रुपये तक सस्ता बनाती है। वहीं कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Hunter 350 के मुकाबले इस बाइक की कीमत तकरीबन 24,000 रुपये तक अधिक है।


Share This

Latest news

Related news