Royal Enfield Goan Classic 350: दमदार बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारतीय मार्केट में नई 350 cc बाइक लाने के लिए तैयारी कर रही है। कंपनी की यह बाइक अगर लॉन्च हुई तो मार्केट में धूम मचा सकती है। कंपनी रॉयल एनफील्ड Goan Classic 350 को भारत में लॉन्च करेगी। ये बाइक 23 नवंबर, 2024 को भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। रॉयल एनफील्ड की ये J-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड 5वीं बाइक है। Motoverse 2024 में इसे लाया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) इस फेस्टिवल के दौरान नए प्रोडक्ट लॉन्च के लिए भी जानी जाती है। कंपनी ने साल 2023 में शॉटगन 650 को नए प्रोडक्ट के रूप में पेश किया था।
रॉयल एनफील्ड Goan Classic 350 कैसी होगी?
रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक Goan Classic 350 में पावरट्रेन क्लासिक 350 की तरह ही मिल सकता है। लेकिन इस के स्टाइलिंग फीचर्स कुछ अलग हो सकते हैं। Royal Enfield Goan Classic 350 के लीक फोटो से खुलासा हुआ है कि ये मोटरसाइकिल U-शेप्ड हैंडलबार के साथ आ सकती है। एक लंबी-विंडस्क्रीन लगी मिल सकती है। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल व्हाइट वॉल टायर और सिंगल सीट के साथ आ सकती है। बाइक में pillion सीट का ऑप्शन भी मिलने की संभावना है।
Royal Enfield Goan Classic 350 का पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक Goan Classic 350 में भी J-सीरीज मोटरसाइकिल को मिलने वाली पावर मिलेगी। इसमें 349 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन और इसके साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा मिल सकता है। इस बाइक में लगे इंजन से 20 bhp की पावर मिलती है और 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।
क्या होगी Royal Enfield Goan Classic 350 की कीमत?
रॉयल एनफील्ड से इस साल के शुरू में क्लासिक 350 के अपेडेटेड मॉडल को पेश किया था। इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 1.93 लाख रुपये से शुरू होकर 2.30 लाख रुपये तक जाती है। वहीं ये नई बाइक Goan Classic 350 दो लाख रुपये से ज्यादा की कीमत में आ सकती है। इस बाइक से संबंधित डिटेल्स लॉन्चिंग के समय ही सामने आ सकती है।
यह भी पढ़ें – Royal Enfield का रास्ता रोकने आ गई Jawa की ये टनाटन बाइक, चमकदार लाल रंग में बिखेरेगी जलवा