Thursday, January 23, 2025
HomeAutoRoyal Enfield ने जमकर बेची बाइक्स, पुराने रिकार्ड तोड़े

Royal Enfield ने जमकर बेची बाइक्स, पुराने रिकार्ड तोड़े

WhatsApp Channel Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Royal Enfield Bikes Sales Report: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को लेकर भारत में भी दीवानगी है। इसी के चलते ब्रिटिश ऑटोमेकर्स की साल 2024 में भारत में दमदार सेल हुई। पिछले साल बिकीं बाइक्स ने सेल्स के खुद के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले साल रॉयल एनफील्ड ने 8,57,378 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि साल 2023 में बिकीं बाइक्स की 4 प्रतिशत ज्यादा है। 2023 में रॉयल एनफील्ड की 8,22,295 यूनिट्स की बिक्री हुई थीं। आइए जानते हैं रॉयल एनफील्ड के लिए साल 2024 कैसा रहा।

Royal Enfield ने सबसे ज्यादा बेची ये बाइक

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में 350 cc मॉडल्स शामिल हैं। SIAM इंडस्ट्री के डाटा के अनुसार, अप्रैल से नवंबर 2024 के बीच कंपनी ने 5,25,568 यूनिट्स की सेल की थी जो कि अप्रैल-नवंबर 2023 में बिकी गाड़ियों की तुलना में 0।05 फीसदी ज्यादा है। इस सेगमेंट में Bullet 350 और Classic 350 जैसी बाइक शामिल हैं।

Bajaj से इस मामले में पीछे रह गई Royal Enfield

धांसू बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड की 350-500 cc कैटेगरी में Guerilla 450 और हिमालयन एडवेंचर बाइक शामिल हैं, इस सेगमेंट में कुल 27,420 यूनिट्स की सेल हुई है। इस कैटेगरी में पूरे मार्केट में बजाज ऑटो का नाम टॉप पर है। इस सेगमेंट में बजाज की 44,491 यूनिट्स सेल हुई हैं जो कि पूरे मार्केट शेयर का 51 फीसदी है। इस सेगमेंट में बजाज को 56 फीसदी की बढ़त हासिल हुई है। रॉयल एनफील्ड की 500-800 cc कैटेगरी की बात करें तो ऑटोमेकर्स ने इस सेगमेंट में 33,152 यूनिट्स की सेल कर 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेल

रॉयल एनफील्ड की पिछले 12 साल की सेल्स रिपोर्ट को देखें तो कैलेंडर ईयर 2024  तीसरा साल है जब ऑटोमेकर्स ने 8 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। कंपनी ने अपने साल 2018 के बेस्ट सेल के आंकड़े को भी पार कर दिया है। CY2024 में रॉयल एनफील्ड की 8,57,378 यूनिट्स सेल की हैं। वहीं CY2018 में 8,37,669 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

WhatsApp Channel Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular