Wednesday, January 15, 2025
HomeAutoRoyal Enfield इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च करेगी ये बाइक्स

Royal Enfield इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च करेगी ये बाइक्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Upcoming Bikes: रॉयल एनफील्ड का नाम दमदार बाइक्स के लिए जाना जाता है। इस कंपनी की बाइक्स को लेकर भारत के लोगों में अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है, साथ ही इसे इंडियन मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। रॉयल एनफील्ड की कोई नई बाइक खरीदने का अगर आप प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा-सा इंतजार करने की जरूरत है। इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी 3 मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है।

रायल एनफील्ड क्लासिक 650 (Royal Enfield Classic 650)

रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 है। इसकी बाइक की सफलता के बाद अब क्लासिक 650 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किए जाने की संभावना है। कंपनी इस अपकमिंग क्लासिक बाइक में पावरट्रेन के तौर पर 648cc का पैरालल ट्विन इंजन दिया जा सकता है। यह बाइक 47.4 BHP की मैक्सिमम पावर और 52.4nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक की लॉन्चिंग की बात करें तो इसे अगले साल यानी 2025 की तिमाही में लाया जा सकता है।

रायल एनफील्ड हिमालयन 650 (Royal Enfield Himalayan 650)

रॉयल एनफील्ड बाइक हिमालयन 650 पॉपुलर एडवेंचर सीरीज हिमालयन का अपग्रेडेड वर्जन होने वाली है। जो लोग नई रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए हिमालयन 650 भी एक बेहतरी ऑप्शन हो सकती है। इस बाइक को अगले साल के त्योहारी सीजन के दौरान लाया जा सकता है। हिमालयन 650 इंटरसेप्टर के ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित होने वाली है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 (Royal Enfield Bullet 650 )

बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही बुलेट 650 को भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली इस बाइक में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 में पॉपुलर 648cc ट्विन-सिलेंडर इंजन दिए जाने की संभावना है। अब देखना यह है कि कंपनी कब तक इन बाइक्स को इंडियन मार्केट में ला सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular