Tuesday, September 26, 2023

RRB Recruitment 2023: रेलवे में बंपर भर्ती, जल्द आवेदन करें, जानें पूरी प्रक्रिया

RRB Recruitment 2023: सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के कई पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Share This

RRB Recruitment 2023

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) द्वारा सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर Notification जारी कर दिया गया है।

Notification के मुताबिक भर्ती के जरिए सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 2409 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2023 से शुरू हो गए हैं। वहीं, भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 28 सितंबर 2023 रखी गई है।

RRC के मुताबिक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन सबमिट कर दें, क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

RRB Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग (General, OBC, EWS) के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है।

RRB Recruitment 2023: आयु सीमा

सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 (RRB Recruitment 2023) के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 29 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

RRB Recruitment 2023: ये कर सकते हैं आवेदन

भर्ती के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।  आईटीआई में उनके 50 प्रतिशत अंक जरूर होने चाहिए।

RRB Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन ITI के स्कोर, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल के बाद किया जाएगा।

RRB Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अपरेंटिस भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • आवेदन भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फीस जमा करें।
  • फार्म सबमिट करें और फॉर्म की एक प्रति प्रिंट लेकर अपने पास रख लें

Share This

Latest news

Related news