मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

RRB Technician Recruitment 2025: 10वीं, आईटीआई, गेजुएट के लिए रेलवे ने निकाली भर्ती, आवेदन 28 जून से शुरू होंगे

On: June 27, 2025
Follow Us:
Railway Recruitment
---Advertisement---

RRB Technician Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से टेक्नीशियन ग्रेड 1 व ग्रेड 3 के 6180 रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली गई है।

अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू हो जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी।

ऐसे में योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही निर्धारित तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक पोर्टल rrbapply.gov.in पर फॉर्म सबमिट कर सकेंगे।

आवेदन करने से पहले चेक करें योग्यता एवं मापदंड

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा टेक्नीशियन ग्रेड 1 व ग्रेड 3 पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं के साथ आईटीआई/ संबंधित क्षेत्र में बीएससी/ बीई/ बीटेक/ 3 वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

रेलवे भर्ती में ग्रेड 1 पदों पर आवेदन के लिए आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ग्रेड 3 पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल एवं अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है।

आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में निर्धारित छूट दी जाएगी। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

पदों के अनुसार भर्ती विवरण

रेलवे टेक्निशियन भर्ती 2025 के माध्यम से रेलवे की ओर से विभिन्न रेलवे जोन के अनुसार 6180 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इसमें से टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए 6000 पद एवं टेक्नीशियन ग्रेड I के लिए 180 पद आरक्षित हैं।

जोन अनुसार भर्ती डिटेल

  • चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू): 222 पद
  • मध्य रेलवे (सीआर): 305 पद
  • पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर): 79 पद
  • पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर): 31 पद
  • पूर्वी रेलवे (ईआर): 1119 पद
  • इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ): 404 पद
  • उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर): 241 पद
  • उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर): 68 पद
  • पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर): 317 पद
  • उत्तर रेलवे (एनआर): 478 पद
  • उत्तर पश्चिमी रेलवे (एनडब्ल्यूआर): 188 पद
  • पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (पीएलडब्ल्यू): 218 पद
  • रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ): 47 पद
  • रेल व्हील फैक्ट्री (आरडब्ल्यूएफ): 36 पद
  • दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर): 89 पद
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर): 57 पद
  • दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर): 180 पद
  • दक्षिणी रेलवे (एसआर): 1215 पद
  • दक्षिण पश्चिमी रेलवे (एसडब्ल्यूआर): 106 पद
  • पश्चिम मध्य रेलवे (WCR): 126 पद
  • पश्चिमी रेलवे (WR): 849 पद

C-DAC Recruitment 2025: सी-डैक में विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट का इंतजार न करें

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now