RRC ER Apprentice 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरसी) की ओर से ईस्टर्न रेलवे (ER) में अप्रेंटिसशिप की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ ही दिनों में खत्म होने वाली है।
वे उम्मीदवार जो ईस्टर्न रेलवे में बतौर अप्रेंटिसशिप के रूप में आवेदन करना चाहते हैं, वे रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर तत्काल आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें, क्योंकि, अप्रेंटिसशिप के लिए केवल 13 सितंबर, 2025 तक ही आवेदन लिए जाएंगे।
RRC ER Apprentice 2025: आयु सीमा
अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन के तहत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। जिसमें एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
RRC ER Apprentice 2025: शैक्षणिक योग्यता
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने देश के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं (10+2) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। वहीं एनसीवीटी या एससीवीटी संबंधित ट्रेड से आईटीआई में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
RRC ER Apprentice 2025: आवेदन शुल्क
अप्रेंटिसशिप भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस का भुगतान भी करना होगा। अन्य सभी वर्ग के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये जमा करने होंगे। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान नहीं करना होगा।
RRC ER Apprentice 2025: ऐसे करें अप्लाई
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) में अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
- अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें।