Thursday, June 8, 2023

देर रात जंतर-मंतर पर हंगामा, पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प, रोने लगीं रेसलर्स

More articles

Join to Us

नई दिल्ली. यहां के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार की देर रात झड़प हो गई। कुछ रेसलर्स को चोटें आई हैं। इस घटना के बाद विनेश और साक्षी जैसी मेडल जीतने वाली रेसलर्स रोती दिखाई दीं। वहीं गुरुवार को बजरंग पूनिया ने कहा कि हम अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे। खिलाड़ी विजेंद्र सिंह ने कहा कि अब यह लड़ाई लंबी चलेगी।

दूसरी ओर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने होम मिनिस्ट्री और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के नाम चिट्‌ठी लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ये पहलवान WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 12 दिन से धरना दे रहे हैं। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है।

पहलवानों ने कहा कि बारिश के चलते सड़क गीली हो गई थी। जब धरना स्थल पर बिस्तर लेकर पहुंचे तो पुलिसवालों ने रोक लिया। नशे की हालत में पुलिसवालों ने मारपीट की और अपशब्द कहे। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के DCP प्रणव तयाल ने देर रात जारी किए गए बयान में कहा- जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान AAP नेता सोमनाथ भारती बिना अनुमति बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। हमने बीच-बचाव किया तो पहलवानों के समर्थक आक्रामक हो गए जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।

झड़प में रेसलर विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत के सिर में चोट आई है।  एक और रेसलर राहुल भी घायल हुआ है। हंगामे के कुछ देर बाद रेसलर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस दौरान विनेश और साक्षी रोती दिखाई दीं।

CG: शादी में जा रहे लोगों के साथ भीषण हादसा, 11 की मौत

Latest