Thursday, March 23, 2023
HomeEntertainmentबॉलीवुड में डेब्यू करेंगी "ऊ अंतावा" फेम सामंथा प्रभु, इस एक्टर के...

बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी “ऊ अंतावा” फेम सामंथा प्रभु, इस एक्टर के साथ दिखेंगी डबल रोल में

Telegram

Samantha Ruth Prabhu Bollywood Debut  : पुष्पा मूवी में आइटम डांस ऊ अंतवा से फैंस को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में है। वे आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) के साथ एक हॉरर फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म को स्त्री (Stree) फेम अमर कौशिक डायरेक्ट करने वाले हैं। पहले सामंथा वेब सीरीज फैमिली मेन (The Family Man) में थीं, लेकिन उनके डायलॉग्स तमिल में थे।

डबल रोल में दिखेंगी सामंथा

सामंथा इस फिल्म में डबल रोल में दिखाई देंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका एक रोल होगा राजकुमारी का और दूसरा रोल भूतनी का होगा।आयुष्मान खुराना इस फिल्म में सामंथा के प्रेमी की भूमिका में होंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी राजस्थान की एक लोक कथा पर आधारित है। इस मूवी का नाम तय नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है, जिसे  अगले 2023 सेकंड हाफ में रिलीज किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक  सामंथा ने माइथोलॉजिकल टॉपिक पर दूसरी हिंदी फिल्म भी साइन कर ली है।

महाकाल के दर्शन नहीं कर पाएं रणबीर-आलिया, बजरंग दल ने रोका रास्ता

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular