महासमुंद. जिले की सरायपाली पुलिस ने गांजा ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 4 लाख रुपए का 7.920 किलो गांजा जब्त किया गया है। मामले में एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि पदमपुर की ओर से एक्टिवा में दो व्यक्तियों द्वारा गांजा लेकर सरायपाली की ओर आने की सूचना मिली थी। जब स्कूटी में सवार होकर दोनों लोग आए तब रोककर पुलिस ने पूछताछ की। जिस पर स्कूटी चालक ने अपना नाम अवध बिहारी लाल श्रीवास्तव उम्र एबी श्रीवास्तव पिता चन्द्र दीप लाल श्रीवास्तव (48 साल) अशोक नगर थाना गुढियारी रायपुर एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश्वर यादव पिता कृष्णा यादव (42 वर्ष) केबिनपारा वार्ड नं 05 भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर का रहने वाला बताया।
आरोपियों की बैग की तलाशी लेने पर उसमें 4 गांजा के पैकेटों में 7.920 किलो ग्राम गांजा कीमत 4,00,000 रुपए बरामद किया गया। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से एक्टिवा क्रमांक CG 04 PK 3338 कीमत 50000 रुपए, मोबाइल कुल 4,57,000 रुपए को जब्त किया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (b) नार.एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।