महासमुंद. ग्राम अछोला गैस सिलेंडर डिलीवरी करने गए एक व्यक्ति के साथ सरपंच प्रत्याशी ने मारपीट कर दी। प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट तुमगांव थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि दिनेश खुटे पिता नरोत्तम लाल खुटे (28 साल) तुमगांव इंडेन ग्रामीण वितरण में गैस सिलेण्डर डिलीवरी करने का काम करता है। 12 फरवरी को गैस सिलेण्डर डिलीवरी करने ग्राम अछोला गया था, वहां पर सरपंच प्रत्याशी कमलेश (पिन्टू) बाघमारे द्वारा बिना कार्ड के (ब्लैक) में सिलेंडर मांगा गया, जिस पर प्रार्थी ने सिलेंडर देने से मना कर दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी के मना करने पर आरोपी ने सरपंच प्रत्याशी हूं कहते हुए दबाव बनाया, और गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया और दोबारा गांव में गैस सिलेंंडर डिलीवरी करने आने पर जान से मारने की धमकी दिया गया। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ तुमगांव थाने में धारा 296, 115(2), 351(3) BNS के तहत अपराध कायम किया है।