‘शराब पीने से नशा नहीं चढ़ रहा’ कहकर देशी शराब भट्ठी में मारपीट, तोड़फोड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. शराब दुकान पिथौरा के सेल्समैन समेत तीन व्यक्तियों के साथ 3 लोगों द्वारा मारपीट और तोड़फोड़ किए जाने के मामले में पिथौरा थाने में जुर्म दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि शासकीय शराब दुकान के सेल्समैन करण सोनटेके ने एफआईआर में बताया कि 11सितंबर की रात में शराब बेच रहे थे। करीब 08.40 बजे पिथौरा के सावन श्रीवास्तव, हर्षवर्धन राजपूत, दानिश खान शराब दुकान आए और शराब में पानी मिला के दे रहे हो, शराब पीने से नशा नहीं चढ़ रहा है, कहते हुए शराब दुकान के अंदर घुसकर गाली गलौज कर तीन सहकर्मियों केसाथ मारपीट करने लगे,

साथ ही दुकान के अंदर रखी शराब की बोतलों को तोड़ते हुए सीसीटीवी व मॉनिटर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। तोड़फोड़ करने से लगभग 19000 हजार रुपए की क्षति हुई। मामले में रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 324(4), 333, 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।