SBI Account Statement Online Download: पासवर्ड वाला PDF ऐसे करें ओपन, जानें पूरा तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Account Statement Online Download: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जो करोड़ों ग्राहकों को सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, लोन, इंश्योरेंस और लॉकर जैसी कई फाइनेंशियल सुविधाएं देता है। SBI अपने ग्राहकों को अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है, ताकि बैंक ब्रांच जाए बिना ही जरूरी दस्तावेज आसानी से मिल सकें। SBI अकाउंट स्टेटमेंट इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल या YONO SBI मोबाइल ऐप के जरिए निकाला जा सकता है। स्टेटमेंट हमेशा पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF फॉर्मेट में मिलता है, जिससे आपकी फाइनेंशियल जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहती है।

इंटरनेट बैंकिंग से SBI अकाउंट स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें

अगर आप SBI इंटरनेट बैंकिंग यूजर हैं, तो कुछ आसान स्टेप्स में अकाउंट स्टेटमेंट पा सकते हैं।

सबसे पहले SBI इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं और “Continue to Login” पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। लॉग इन होते ही आपका पर्सनल डैशबोर्ड खुल जाएगा, जहां आपकी बैंकिंग डिटेल्स दिखेंगी।

यहां Transactions ऑप्शन पर क्लिक करें और “Request Statement” चुनें।

अब जिस अवधि या डेट रेंज का स्टेटमेंट चाहिए, उसे सेलेक्ट करें।

इसके बाद आप Email या Download ऑप्शन में से किसी एक को चुन सकते हैं।

YONO SBI ऐप से SBI स्टेटमेंट पाने का तरीका

मोबाइल यूजर्स के लिए YONO SBI ऐप सबसे आसान विकल्प है।

सबसे पहले ऐप ओपन करें और अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें। ध्यान रखें कि आपके फोन में वही SIM हो, जो SBI अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड है।

लॉग इन करने के बाद जिस टाइल में आपका अकाउंट नंबर दिख रहा है, उस पर Transactions पर टैप करें।

अब “Request Statement” ऑप्शन चुनें।

यहां आप ड्यूरेशन या फाइनेंशियल ईयर सेलेक्ट कर सकते हैं और PDF या Excel फॉर्मेट चुन सकते हैं।

स्टेटमेंट ईमेल पर पाने के लिए Email पर टैप करें या फोन में सेव करने के लिए Download ऑप्शन चुनें।

SBI अकाउंट स्टेटमेंट PDF का पासवर्ड क्या होता है

SBI स्टेटमेंट का पासवर्ड उस माध्यम पर निर्भर करता है, जिससे आपने स्टेटमेंट डाउनलोड किया है। अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट डाउनलोड किया है, तो PDF खोलने का पासवर्ड आपका 11 अंकों का SBI अकाउंट नंबर होता है। यह जानकारी डाउनलोड के समय स्क्रीन पर भी दिखाई जाती है। वहीं अगर आपने YONO SBI मोबाइल ऐप के जरिए स्टेटमेंट रिक्वेस्ट किया है, तो पासवर्ड का फॉर्मेट अलग होता है। इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अंतिम पांच अंक और उसके बाद आपकी जन्मतिथि DDMMYY फॉर्मेट में शामिल होती है। यह पासवर्ड आमतौर पर ईमेल में साफ तौर पर बताया जाता है।

पासवर्ड-प्रोटेक्टेड SBI स्टेटमेंट PDF कैसे ओपन करें

जब स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाए, तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर के डाउनलोड फोल्डर में जाकर PDF फाइल पर टैप करें।

फाइल ओपन करते ही स्क्रीन पर पासवर्ड डालने का डायलॉग बॉक्स आएगा।

अब वही पासवर्ड डालें, जो इंटरनेट बैंकिंग या YONO SBI के जरिए मिले फॉर्मेट के अनुसार है।

सही पासवर्ड डालते ही आपका SBI अकाउंट स्टेटमेंट खुल जाएगा और आप इसे आसानी से देख या प्रिंट कर सकते हैं।

9000mAh बैटरी के साथ OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V लॉन्च, कीमत से फीचर्स तक सबकुछ जानें