Tuesday, September 10, 2024
HomeChhattisgarhबीज प्रबंधक से 7 लोगों ने मारपीट की, जानें क्या है मामला

बीज प्रबंधक से 7 लोगों ने मारपीट की, जानें क्या है मामला

WhatsApp GroupJoin

महासमुंद. छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम बसना के बीज प्रबंधक से 7 लोगों द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

बसना पुलिस ने बताया कि भोकलूडीह निवासी व छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम खेमड़ा रोड बसना में बीज प्रबंधक ईशाक सोना पिता अभयराम सोना ने रिपोर्ट लिखाई है कि 22.07.2024 को वह अपनी कार क्रमांक CG04MM7308 से अपने कार्यालय बीज विकास निगम खेमड़ा रोड बसना से अपने घर भोकलूडीह जा रहा था। रास्ते में उत्तरा सागर निवासी खेमड़ा का एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने बताया कि बीज प्रबंधक द्वारा एक्सीडेंट के बाद उत्तरा सागर को उसके परिजनों के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में ले जाकर ईलाज करवाया गया। साथ ही बताया कि ईलाज पर उसने लगभग 10,000 रूपये भुगतान किया गया एवं मानवीय दृष्टि से शेष रकम को भुगतान कर दूंगा कहा था।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी बीज प्रबंधक ईशाक सोना 26.07.2024 को ड्यूटी समाप्त होने के पश्चात अपने मोटर सायकल से अपने ऑफिस के सहकर्मी सुन्दर लाल पाण्डे के साथ खेमड़ा ओवर ब्रिज की ओर जा रहा था। तभी ओवर ब्रिज के पास उसके रिश्तेदार अरखीत सोना ने फोन कर कहा कि मेरे घर के पास आओ उत्तरा सागर के बिल भुगतान के संबंध में बात करना है।

यह भी पढ़ें – अपनी पत्नी को खोज रहे शख्स ने वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी

इसके बाद प्रार्थी सुन्दर लाल पाण्डे के साथ अरखीत सोना के घर के पास गया, वहां पर अरखीत सोना,अरखीत की पत्नी कस्तूरी सोना एवं ममता सागर व बिलासनी मौजूद थे। इस दौरान बिलासनी एवं ममता ने शेष बिल को अब तक क्यों नहीं पटाए कहकर प्रार्थी के साथ विवाद करने लगे। इसके बाद वहां पर उत्तरा सागर प्रदीप सिन्हा, वैभव, विवेक, प्रिंस भी आ गये और प्रार्थी द्वारा उपरोक्त लोगों को उत्तरा सागर के बिल को 27.07.2024  सुबह तक पेमेंट करने की बात कहने पर आरोपी ममता सागर, बिलासनी, उत्तरा सागर, प्रदीप सिन्हा, वैभव, विवेक, प्रिंस के द्वारा गाली देकर हाथ मुक्का, लात से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि मारपीट करने से उसके दाहिने कान, दाहिने हाथ, कोहनी, पीठ में चोंटे आई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 191(2), 296, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular