Tuesday, September 26, 2023

रजनीकांत की “जेलर” देखने साउथ में फेस्टिवल जैसा नजारा, टिकट के लिए मारामारी, अमेरिका के लोगों को भी रिलीज का इंतजार

Share This

रजनीकांत की जेलर : कल 10 अगस्त को सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म जेलर रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इसके चलते साउथ में फेस्टिवल जैसा माहौल है। जगह-जगह रजनीकांत के होर्डिंग्स लगाए गए हैं, फैंस दूध से अभिषेक कर रहे हैं। 5 अगस्त से एडवांस बुकिंग शुरू हुई और देखते ही देखते तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के कई शहरों में 15 अगस्त तक के सारे शो बुक हो चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक में इस फिल्म के टिकट बिक रहे हैं, जिनकी कीमत ₹5000 तक वसूली जा रही है। फैंस भी इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। तमिलनाडु और कर्नाटक में कई कंपनियों ने छुट्टी दे दी है। कर्मचारियों को फिल्म की टिकट भी दी जा रही है। फैंस में फर्स्ट-डे, फर्स्ट शो की ऐसी होड़ है कि फिल्म का टिकट नहीं मिलने पर एक थिएटर के मैनेजर पर फैंस ने हमला कर दिया, जो अस्पताल में भर्ती हैं।

देश ही नहीं, विदेशों में भी रजनीकांत की इस फिल्म के लिए भारी क्रेज है। ऐसा अनुमान है कि जेलर अमेरिका में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक एडवांस बुकिंग में ही जेलर ने दुनियाभर से ₹122 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। रजनीकांत की फिल्म का दुनियाभर में जो क्रेज है उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 11 अगस्त को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में गदर-2 और OMG-2 भी रिलीज हो रही हैं, लेकिन जेलर की एडवांस बुकिंग इन दोनों फिल्मों से कई गुना अधिक है।

छुट्टी दी गई

रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने से पहले उनके फैन्स दफ्तर से एक दिन की छुट्टी लेने के लिए एप्लिकेशन लगाने लगते हैं, ताकि वे  फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख पाएं। इस ट्रेंड को रजनी की पिछली फिल्मों कबाली, काला और 2.0 के दौरान भी देखा गया था और अब जेलर के लिए भी कुछ यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इस बार कई कंपनियों ने पहले से ही छुट्टी दे दी है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है, पर आई बड़ी Update, अभिनव के किरदार का होगा The End

 


Share This

Latest news

Related news