पुलिस को देख जुआ खेल रहे 3 लोग एनिकट में कूदे, एक की मौत

Share this

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत मामले में गुरुवार को जुआ खेल रहे 3 लोग पुलिस को देख एनिकट में कूद गए। इनमें से एक की मौत हो गई, वहीं दो तैर कर बाहर निकल आए। 3 दिन बाद SDRF की टीम को युवक का शव नदी में मिला है।

बताया जा रहा है कि, पुलिस के डर से तीनों एनिकट में कूद गए थे, जिसके बाद  पुलिस भी वापस लौट गई थी। कुछ देर बाद कार्तिक और वीरेंद्र तैरकर बाहर निकल गए लेकिन समीद का पता नहीं चला। बलौदा पहुंचने पर वीरेंद्र ने समीद के भाई अलीम कुरैशी को फोन पर इसकी सूचना दी। इसके बाद वह वीरेंद्र के साथ अपने बड़े भाई शहीद कुरैशी समेत अन्य दोस्तों को लेकर नदी की ओर गए। लापता युवक के परिजनों ने बलौदा और सीपत पुलिस को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार की सुबह फिर परिजन पहुंचे। इसके बाद दोपहर में SDRF बिलासपुर की टीम ने नदी पहुंचकर युवक की तलाश में जुटी। शाम 5 बजे तक कुछ पता नहीं चला, लेकिनशनिवार को उसका शव मिला है।

टीआई हरीश टंडेकर ने पहले इस घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही। फिर बाद में उन्होंने कहा कि डायल 112 को एनिकट में युवक के डूबने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर SDRF की टीम वहां गई थी। उन्होंने जुआ पकड़ने और जुआरियों को दौड़ाने से भी इनकार कर दिया।

Chhattisgarh: 4 घंटे खुलेंगे आंगनबाड़ी सेंटर्स, गर्मी बढ़ने पर संचालन अवधि घटाई गई


Share this