Cute Baby Swimming Video: स्वीमिंग सीखना आसान नहीं है। कई लोग पानी से घबराते हैं। Swimming सीखते समय लोग डरते भी हैं। लेकिन एक 16 माह के क्यूट बच्चे का Amazing वीडियो देख लोगों के होश उड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Trending Video) पर लोग बच्चे को स्वीमिंग करते हुए देख हैरान हो रहे हैं।
महिला के कहने पर बच्चे ने की तैराकी
इस Video के कैप्शन (Caption) में लिखा हुआ है कि 16 महीने का बच्चा पहले से ही तैरना जानता है, इतना unbelievable। हो सकता है कि आपको भी इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा हो तो वायरल हो रहे वीडियो को देखना चाहिए।
16month old baby already knows how to swim, so unbelievable… pic.twitter.com/MGEkPyd9AV
— Extreme Videos (@impresivevideo) October 8, 2022
Video में इस छोटे से बच्चे को तैराकी करते देख लोग हैरान हो रहे हैं। इस वीडियो में किसी महिला की आवाज भी सुनाई दे रही है। कमेंट में कई लोग इसे मछली (Fish) से तुलना करते दिखाई दिए। बच्चा जिस तरह से तैराकी कर रहा है वह बेहद ही शानदार है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर शेयर किया गया है। केवल 57 सेकंड के इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।