Thursday, March 23, 2023
HomeEntertainmentशर्टलेस तस्वीर में शाहरूख खान ने दिखाए अपने 8 पैक एब्स, पत्नी...

शर्टलेस तस्वीर में शाहरूख खान ने दिखाए अपने 8 पैक एब्स, पत्नी गौरी खान ने किया रोचक कमेंट

Telegram

Shahrukh Khan Shirtless Photo: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में एक बार फिर दिखाई देंगे। लेकिन यहां उनके एक ऐसी तस्वीर की बात हो रही है जिसे शाहरूख खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर शाहरूख खान ने अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने 8 पैक एब्स दिखाई हैं। इसमें शाहरूख खान लंबे बाल में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर फैं जमकर कमेंट कर रहे हैं।

एक्टर शाहरूख खान ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर (Shahrukh Khan Shirtless Photo) सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें वे  लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। साथ ही 8 पैक एब्स फ्लांट करते दिख रहे हैं। इसमें उन्होंने कैप्शन भी लिखा है। शाहरूख खान लिखते हैं – मी टू माई शर्ट टुडे: तुम होती तो कैसा होता.. तुम इस बात पर हैरान होती, तुम इस बात पर कितनी हंसती… तुम होती तो ऐसा होता। मुझे भी #पठान का इंतजार है।

इस तस्वीर पर शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने भी कमेंट कर लिखा, हे भगवान! अब वह अपनी कमीज़ों से भी बात कर रहे हैं!!!!

वैसे Shahrukh Khan की ये तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म Pathaan का लुक माना जा रहा है। अब तस्वीर देखकर उनके चाहने वालों का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।

Ram Setu Movie Teaser Out: फिल्म राम सेतू की पहली झलक सामने आई, दाढ़ी, चश्मे में अक्षय का अलग सा लुक

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular