महासमुंद. गुटखा नहीं लाने पर दुकानदार से एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस को विकास चंद्राकर पिता भागवत प्रसाद चंद्राकर निवासी ग्राम बेलसोंडा वार्ड नंबर 10 ने बताया कि बेलसोंडा रेलवे फाटक के पास उसका किराना का दुकान है। 22 जून को रात करीबन 08.15 बजे उसके गांव के रहने वाले सुनिल चंद्राकर ऊर्फ टिपू पिता गजाधर चंद्राकर ने मोबाइल पर कहा कि 10 नग पान पराग तुरंत जितेंदर ढाबा लेकर आओ। इस पर उसने कहा कि दुकान में अकेला हूं, और ग्राहक भी हैं मैं तुम्हारा सामान तुम्हारे पास नहीं छोड़ सकता हूं।
इस पर कुछ समय बाद सुनिल चंद्राकर ऊर्फ टिपू उसकी दुकान के पास आकर गुटखा नहीं लाने के चलते नाराज होकर गाली गलौज देकर मारपीट कर पास में पड़े पत्थर को उठाकर जान से मारने की धमकी देने लगा, जिस पर वह वहां से भाग निकला। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।