मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

दो दिन का होगा सिरपुर महोत्सव, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

On: January 30, 2025
Follow Us:
Sirpur Mahotsav
---Advertisement---

महासमुंद. ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आयोजन इस बार आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए माघ पूर्णिमा 12 और 13 फरवरी को भव्य तरीके से होगा। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज सिरपुर स्थल पहुंच कर सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया।

उन्होंने सिरपुर अंतर्गत विभिन्न स्थलों का मुआयना करते हुए सुव्यवस्थित आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव में साफ-सफाई, पार्किंग, शौचालय, पेयजल आदि की चाक चौबंध व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने मुख्य मंच तक पहुंचने के लिए पर्याप्त जगह छोड़ने तथा व्यवस्थित बाजार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार आचार संहिता के मद्देनजर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल नहीं लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि महोत्सव के दौरान सिरपुर सहित स्थानीय व्यवसायियों को दुकान आबंटन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

इस महोत्सव में स्थानीय एवं छत्तीसगढ़ी स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरेगी। महोत्सव में पहले दिन शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं दूसरे दिना शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर लंगेह ने विभिन्न स्थलों का जायजा लेते हुए कहा कि मुख्य मंच को आकर्षक रूप दिया जाएगा। मेला परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के लिए नगर पालिका अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान प्रत्येक दिन साफ-सफाई सुनिश्चित हो एवं कचरा का उठाव भी नियमित रूप से होता रहे। उन्हेंने सड़कों में लगे स्ट्रीट लाइट में लाइटिंग करने के निर्देश दिए हैं। महोत्सव परिसर के अंतर्गत सड़कों का मरम्मत करने कहा गया। इस मौके पर जिला पंचायतय सीईओ एस आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, एसडीएम महासमुंद हरिशंकर पैकरा, जनपद सीईओ, सीएमओ, लोकनिर्माण, पीएचई, वन, पुलिस प्रशासन, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के लिए ले-आउट दो दिन के भीतर तैयार कर लिया जाए। यहां पर आने-जाने के लिए मार्ग पर्याप्त रूप से चौड़ा होना चाहिए, जिससे आवागमन में असुविधा न हो। कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। विभिन्न सुविधाओं की देखरेख के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए, कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए तथा पेयजल टैंकर का क्लोरीनेशन करने के निर्देश भी दिए।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now