Solar-Electric Car Lightyear 0 : सोलर-इलेक्ट्रिक कारों का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, वहीं World की कई कंपनियां सोलर ऊर्जा से चलने वाली कारों को लेकर काम करने में जुटी हैं। इसी बीच नीदरलैंड बेस्ड एक कंपनी ने LightYear 0 नाम से दुनिया की पहली सोलर-इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया है। इस कार को सिंगल चार्ज पर लगभग 700 किमी चलने का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस कार को गर्मियों में बिना चार्ज किए महीनों तक चलाया जा सकता है। आइये यहां जानें इस कार की पूरी डिटेल और कीमत के बारे में..
ये है कीमत
इस सोलर-इलेक्ट्रिक (Solar-Electric Car) कार को फिलहाल UAE में पेश किया गया है। Company ने वेबसाइट पर इस कार की कीमत 250,000 यूरो (लगभग 2 करोड़ रुपये) रखी हुई है। UAE में इस कार को लेने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से गाड़ी के लिए आर्डर दे सकते हैं। बताया गया है कि ग्राहकों को साल 2023 की शुरुआत से यह कार उपलब्ध रहेगी।
Three months ago early customers put Lightyear 0’s aerodynamic capabilities to the test and discovered the thrills of coasting! Lightyear 0’s aerodynamic design turns coasting into a soaring adventure. Read more → https://t.co/GNBdZmmaNz pic.twitter.com/L9lw2sMaXD
— Lightyear (@lightyear_cars) October 13, 2022
कार में 60 KW का बैटरी पैक है। 174hp की पावर जनरेट कर पाता है। सिंगल चार्ज पर इसे बैटरी से 625 किमी की रेंज मिलती है, वहीं Solar पावर के जरिए 70 किलोमीटर रेंज की अतिरिक्त रेंज मिलती है। इस तरह कार की ओवरऑल रेंज 695 किमी की बताई गई है। (Solar-Electric Car)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सोलर-इलेक्ट्रिक कार Tesla Model S की तुलना में दोगुनी एफिशिएंट है। Lighteryear 0 कार को गर्मियों के मौसम में महीनों तक बगैर चार्ज किए इस्तेमाल किया जा सकता है। 160 किलोमीटर प्रति घंटा है टॉप स्पीड की यह कार 10 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।