Thursday, September 28, 2023
Homeदेशसंसद का विशेष सत्र शुरू, विपक्ष ने हंगामा किया, पीएम मोदी मीडिया...

संसद का विशेष सत्र शुरू, विपक्ष ने हंगामा किया, पीएम मोदी मीडिया से ये बोले

Share This

नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा 18 से 22 सितंबर तक बुलाए गए संसद के विशेष सत्र का आज पहला दिन है। सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने तकनीकी खामी को लेकर लोकसभा में हंगामा किया।

PM नरेंद्र मोदी लोकसभा में सबसे पहले स्पीच देंगे। उससे पहले PM Modi ने संसद भवन पहुंचकर मीडिया से बातचीत में कहा- ये सत्र छोटा है लेकिन समय के लिहाज से बड़ा है। PM ने विपक्ष को लेकर कहा- सभी सांसद उमंग और उत्साह के वातावरण में मिले। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए। जीवन में कुछ पल ऐसे भी होते हैं, जो उमंग से भर देते हैं। पीएम ने कहा मैं इस छोटे सत्र को इसी रूप में देखता हूं।

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना खोलेगी छोटे कामगारों की किस्मत, जानें कैसे मिलेगा लाभ

विपक्ष लगातार केंद्र सरकार के एजेंडे पर सवाल उठाता आ रहा है। कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने कहा- PM कुछ हैरान करने वाला लेकर आ रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार का कहना है उन्होंने एजेंडा पहले ही साफ कर दिया है। सत्र के पहले दिन 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होगी। वहीं 19 सितंबर से स्पेशल सत्र नए संसद भवन में शुरु होगा।

विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी

संसद के विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी। जिसमें 4 बिल पेश किए जाएंगे। दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने सरकार से सवाल-जवाब करने के लिए 9 मुद्दों की लिस्ट तैयार की है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से 24 पार्टियां इस सत्र में हिस्सा लेंगी।

वहीं 17 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई पॉर्लियामेंट बिल्डिंग में तिरंगा फहराया। वहां सत्र शुरु होने से पहले ऑल पार्टी मीटिंग हुई। इस दौरान कई पार्टियों ने महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने और पारित करने की जोरदार वकालत की।


Share This
RELATED ARTICLES

Most Popular