कवर्धा. भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित राम्हेपुर, कवर्धा द्वारा अंशधारी सदस्यों के लिए रियायती दर पर शक्कर वितरण जारी है। कारखाना प्रबंधन ने पेराई सीजन 2025–26 के सफल संचालन को ध्यान में रखते हुए रियायती शक्कर वितरण की अंतिम तिथि 29 नवंबर निर्धारित की है।
कारखाना प्रबंधन ने सभी अंशधारी सदस्यों से अपील की है कि निर्धारित अवधि के भीतर शक्कर का उठाव अनिवार्य रूप से कर लें। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद रियायती दर पर शक्कर उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।
शक्कर वितरण की मुख्य बातें
- रियायती दर : 30 रुपये प्रति किलो
- प्रति शेयर : 50 किलोग्राम शक्कर उपलब्ध
- शक्कर उठाव समय : सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
- अवकाश दिवस में वितरण बंद रहेगा
शक्कर प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
शक्कर प्राप्त करते समय अंशधारी सदस्य को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे—
- शेयर प्रमाण–पत्र की छायाप्रति
- वर्ष 2024 में रियायती शक्कर लेने की मनी रसीद की छायाप्रति
- पहचान प्रमाण (Voter ID, Aadhaar, Driving License, या बैंक पासबुक)
- यदि किसी अधिकृत सदस्य के माध्यम से शक्कर प्राप्त करनी हो, तो
- अधिकृत सदस्य के नाम आवेदन पत्र
- अधिकृत सदस्य का आधार कार्ड
अंशधारी सदस्यों को रियायती दर पर शक्कर प्राप्त करने हेतु 30 रुपये प्रति किलो के मान से राशि जमा करनी होगी।
भोरमदेव शक्कर कारखाने ने सभी अंशधारी सदस्यों से समय सीमा के भीतर शक्कर वितरण का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।










