नई दिल्ली. कर्नाटक में सीएम पद को लेकर चल रही उठापटक खत्म हो गई है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया, कांग्रेस पार्टी ने सिद्धारमैया को सीएम बनाने का फैसला किया है। वहीं, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। राज्य में एक ही डिप्टी सीएम होगा। DK 2024 लोकसभा चुनाव तक कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। कर्नाटक से दिल्ली तक कई घटों तक चले मंथन और ताबड़तोड़ बैठकों के दौर के बाद CM पद के लिए सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगी।
बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी की दखल के बाद कर्नाटक का पूरा सियासी संकट सुलझ पाया। अब 20 मई को कर्नाटक में नई सरकार का गठन होगा।
The Congress President Shri @kharge has authorised me to convey his decision:
Shri @siddaramaiah will be the new Chief Minister of Karnataka, and Shri @DKShivakumar will be the only one Deputy CM of the state. @DKShivakumar ji will continue as the KPCC President until the… pic.twitter.com/yQWW9I23QA
— Congress (@INCIndia) May 18, 2023
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में CM का चेहरा घोषित नहीं किया था। हालांकि, समय समय पर प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया सीएम पद के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश करते रहे। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने CM बनने के लिए कोशिशें तेज कर दी थीं।
कर्नाटक चुनाव 2023 : BJP ने किया यूनिफार्म सिविल कोड का वादा, जानें और क्या-क्या हैं मैनिफेस्टो में