एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा ‘ए थर्सडे’ (A Thursday) का टीजर रिलीज किया गया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम होगी। टीजर देख इस फिल्म के रोमांचक होने का पता चलता है। फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने का इंतजार है, जो गुरुवार को को रिलीज जाएगा।
A Thursday के टीजर में दिखाया गया है कि एक रूम में टॉय, केक दिखाई दे रहे हैं। यहां सब कुछ अस्त व्यस्त है। यह किंडरगार्डन जैसा दिखाई दे रहा है। इस दौरान आवाज ता रहती है। जिससे लग रहा है कि बच्चों को ‘ट्विंकल-ट्विंकल’ कविता सिखाई जा रही है। यह आवाज यामी गौतम की होती है, इसके बाद वे आती हुई दिखाई देती हैं। ब्लू डेनिम और शॉर्ट कुर्ता पहने यामी गौतम आती हुई दिखाई देती हैं। इसके बाद फायर की आवाज आती है और फिर आवाज बंद हो जाती है। यामी गौतम के हावभाव से कुछ रहस्यपूर्ण स्थिति का पता चलता है। इसे देख फैंस रोमांचित हैं। यह फिल्म आरएसवीपी फिल्म्स (RSVP Films) द्वारा प्रोड्यूस और बेहज़ाद खंबाटा के डायरेक्शन में बनी है।
Social Media पर इस टीजर को पोस्ट करते हुए यामी गौतम (Yami Gautam) ने लिखा है- ‘मासूमियत का चेहरा इस दिन बदला। कल आएगा ट्रेलर।’
Maasumiyat ka chehra iss din badla…#DisneyPlusHotstarMultiplex #AThursdayOnHotstar – Trailer out tomorrow pic.twitter.com/Ueelmwe8Ys
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) February 9, 2022
इसे भी पढ़ें –
शिल्पा और शहनाज ने “बोरिंग डे” पर किया डांस
Shilpa Shetty And Shehnaaz Gill Dance : अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से टूट चुकी शहनाज गिल अब खुद को खुश रखने की कोशिश कर रही है काफी टूट गई थीं। अब पिछले कुछ समय से वो खुद को खुश रखने की कोशिश कर रही हैं। यशराज मुखाते के साथ उनका ‘बोरिंग डे’ गाने का वीडियो खूब वायरल हुआ। लोगों ने इसकी काफी सराहना की। अब इसी गाने पर शिल्पा शेट्टी ने शहनाज के साथ डांस किया। शिल्पा ने जो वीडियो साझा किया है उसमें वह शहनाज के साथ दिखाई दे रही हैं। दोनों डांस कर रहे हैं। इसमें शिल्पा ऑरेंज कलर और शहनाज नीली कलर की पोशाक में दिखाई दे रही हैं।
