SUV सेल्स में बड़ा उलटफेर, Creta ने Nexon को पीछे छोड़ हासिल किया टॉप पोज़िशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Creta Seles Report: भारतीय SUV बाजार में हुंडई क्रेटा ने एक बार फिर अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया है। वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल से नवंबर तक के बिक्री आंकड़ों में क्रेटा ने टाटा नेक्सॉन को मामूली अंतर से पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV का खिताब अपने नाम किया है। भले ही मुकाबला बेहद करीबी रहा हो, लेकिन कुल बिक्री में क्रेटा की बढ़त यह दिखाती है कि भारतीय ग्राहकों का भरोसा इस SUV पर आज भी बरकरार है। GST 2.0 के बाद नेक्सॉन ने लगातार तीन महीनों तक टॉप सेल्स दर्ज की, इसके बावजूद ओवरऑल आंकड़ों में क्रेटा आगे निकल गई।

बिक्री के आंकड़ों में Hyundai Creta का दबदबा

अप्रैल से नवंबर 2025 के बीच हुंडई क्रेटा की कुल 1,35,070 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस प्रदर्शन के साथ क्रेटा न सिर्फ SUV सेगमेंट बल्कि हुंडई मोटर इंडिया की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। पेट्रोल और डीजल इंजन में पहले से लोकप्रिय यह SUV अब इलेक्ट्रिक अवतार में भी बाजार में मौजूद है। ऐसे समय में जब कई कंपनियां डीजल इंजन से दूरी बना रही हैं, हुंडई का डीजल विकल्प बनाए रखना क्रेटा के लिए एक बड़ा प्लस साबित हो रहा है।

Hyundai की कुल बिक्री में Creta की अहम भूमिका

क्रेटा का योगदान हुंडई की कुल पैसेंजर कार बिक्री में करीब 36 प्रतिशत रहा है। वहीं SUV सेगमेंट की बात करें तो हुंडई की 51 प्रतिशत SUV बिक्री अकेले क्रेटा से आई है। सितंबर 2025 में क्रेटा की सबसे ज्यादा 18,861 यूनिट्स बिकी थीं। हालांकि आठ महीनों के कुल आंकड़ों में यह टाटा नेक्सॉन से सिर्फ 996 यूनिट आगे रही, जिससे यह साफ है कि दोनों SUVs के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक है।

Tata Nexon की दमदार वापसी से बढ़ी टक्कर

टाटा नेक्सॉन ने भी इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। अप्रैल से नवंबर 2025 के बीच नेक्सॉन की 1,34,074 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 31 प्रतिशत ज्यादा है। खास बात यह रही कि नेक्सॉन की करीब आधी बिक्री सिर्फ पिछले तीन महीनों में हुई। सितंबर, अक्टूबर और नवंबर 2025 में नेक्सॉन लगातार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी रही, जिससे बाजार में इसकी मजबूत पकड़ साफ नजर आती है।

कीमत में कटौती बनी Nexon की सबसे बड़ी ताकत

नेक्सॉन की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे सबसे बड़ा कारण इसकी कीमत में की गई बड़ी कटौती है। GST 2.0 के तहत टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन की कीमतों में 1.55 लाख रुपये तक की कमी की है। पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और CNG जैसे कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ यह SUV हर तरह के ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। यही वजह है कि आने वाले महीनों में Creta और Nexon के बीच यह मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।

नए साल 2026 में कार प्रेमियों की लगेगी लॉटरी, SUV से MPV तक लॉन्च होंगी ये दमदार गाड़ियां