T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, मिचेल सैंटनर बने कप्तान; जैकब डफी को पहली बार मौका
T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड ने भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम मैनेजमेंट ने उपमहाद्वीप की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संतुलित स्क्वॉड चुना है, जिसमें स्पिन और पेस दोनों विभागों को खास महत्व दिया गया है।
मिचेल सैंटनर के हाथों में कप्तानी की कमान
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर करेंगे। सैंटनर का भारतीय परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव रहा है और वह गेंद व बल्ले दोनों से टीम को मजबूती देते हैं। चेन्नई के चेपॉक जैसे स्पिन फ्रेंडली मैदानों को देखते हुए उनका कप्तान बनना रणनीतिक फैसला माना जा रहा है।
जैकब डफी को पहली बार वर्ल्ड कप में मौका
इस स्क्वॉड का सबसे बड़ा आकर्षण तेज गेंदबाज जैकब डफी हैं, जिन्हें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है। डफी ने पिछले एक साल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और लगातार विकेट चटकाकर टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता है।
2025 में जैकब डफी का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
साल 2025 जैकब डफी के करियर का अब तक का सबसे शानदार साल रहा। 31 वर्षीय गेंदबाज ने 36 मैचों में सभी फॉर्मेट मिलाकर 81 विकेट झटके और एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इस प्रदर्शन के दम पर वह आईसीसी टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान तक पहुंचे।
आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक डफी का सफर
डफी के बेहतरीन खेल का असर आईपीएल में भी देखने को मिला, जहां उन्हें बड़ी रकम में खरीदा गया। उनकी रफ्तार, सटीक लाइन-लेंथ और दबाव में विकेट लेने की क्षमता को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उनसे न्यूजीलैंड के प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है।
पेस और स्पिन का मजबूत कॉम्बिनेशन
न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी का जिम्मा लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने और जेम्स नीशम संभालेंगे, जबकि काइल जैमीसन को ट्रेवलिंग रिजर्व में रखा गया है। स्पिन विभाग में ईश सोढ़ी मुख्य स्पिनर होंगे और उन्हें माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र का साथ मिलेगा।
भारत में खेलने का अनुभव देगा बढ़त
मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी दोनों ही 2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके हैं। यह अनुभव 2026 के टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम साबित हो सकता है, खासकर तब जब मुकाबले स्पिन मददगार पिचों पर खेले जाने हैं।
New Zealand Squad T20 World Cup 2026
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी
ट्रेवलिंग रिजर्व: काइल जैमीसन
भारत नहीं आएगी बांग्लादेश टीम! T20 World Cup 2026 के मुकाबले इस देश में खेलने की तैयारी