Tuesday, April 16, 2024
HomeAutoTata Motors इस मोर्चे पर मारुति सुजुकी और हुंडई को दी पटखनी

Tata Motors इस मोर्चे पर मारुति सुजुकी और हुंडई को दी पटखनी

Auto : फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी फरवरी 2023 महीने के वाहन बिक्री आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके अनुसार, कारों की खुदरा बिक्री 10.99 प्रतिशत बढ़ी और 2,87,182 यूनिट पर पहुंच गई जबकि फरवरी 2022 में 2,58,736 यूनिट की बिक्री ही हुई थी. बिक्री वॉल्यूम के मामले में मारुति सुजुकी (Muruti Suzuki) फिर से सबसे आगे रही है, दूसरे नंबर पर हुंडई रही और तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स रही. लेकिन, बिक्री ग्रोथ रेट के मामले में टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी (Muruti Suzuki) और हुंडई, दोनों को पीछे कर दिया.

February 2023 में मारुति सुजुकी (Muruti Suzuki) ने 1,18,892 यूनिट्स बेची हैं जबकि फरवरी 2022 में 1,09,611 यूनिट्स बेची थीं. यानी, सालाना आधार पर बिक्री ग्रोथ रेट 8.47 प्रतिशत रहा है. वहीं, फरवरी 2023 के दौरान बिक्री वॉल्यूम के मामले में दूसरे नंबर पर रही हुंडई ने 39,106 यूनिट्स बेची हैं जबकि February 2022 में 38,688 यूनिट्स बेची थीं. यानी, इसका बिक्री ग्रोथ रेट कुल 1.08 प्रतिशत रहा है.

इन दोनों के बाद बिक्री वॉल्यूम में तीसरे नंबर पर रही Tata Motors की फरवरी 2023 में खुदरा बिक्री 38,965 यूनिट्स की रही है, जो फरवरी 2022 में बिकी 34,055 यूनिट्स से ज्यादा है. सालाना आधार पर इसका बिक्री ग्रोथ रेट 14.42 प्रतिशत रहा है. यानी, इसकी बिक्री में 14.42 फीसदी की बढ़ हुई है.

इन आंकड़ों के अनुसार मारुति का बिक्री ग्रोथ रेट (सालाना आधार पर) 8.47 फीसदी, और हुंडई का 1.08 फीसदी रहा वहीं टाटा मोटर्स का 14.42 फीसदी रहा है. यानी, बिक्री वॉल्यूम में मारुति और हुंडई से पीछे रहने वाली टाटा मोटर्स बिक्री ग्रोथ रेट में इनसे आगे निकल गई.

बिक्री के मामले में Tata Motors की अच्छी परफॉर्मेंस के पीछे नेक्सन और पंच का बड़ा रोल है. February 2023  महीने में यह दोनों कंपनी की बेस्ट सेलर कार रही हैं. इसके साथ ही, देशभर में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों में भी Nexon और पंच शामिल हैं. इतना ही नहीं, देश में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 SUV में भी नेक्सन और पंच शामिल हैं.

मारुति ब्रेजा को लगेगा झटका, यह कंपनी लॉन्च करेगी अपनी SUV का सीएनजी वर्जन

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular