मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

मार्केट में दस्तक देने को तैयार Tata की नई इलेक्ट्रिक कार, Creta के छूटेंगे पसीने

On: July 27, 2024
Follow Us:
Tata Curvv EV
---Advertisement---

Tata Motors : टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार Indian मार्केट दस्तक देने के लिए तैयार है। टाटा नई Coupe SUV को मार्केट में उतारने वाली है। Tata Curvv EV 7 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक मॉडल की लॉन्चिंग के बाद इसके ICE वेरिएंट को भी मार्केट में उतारा जाएगा। Tata Curvv की लॉन्चिंग के करीब पहुंचने के साथ ही इस कार से जुड़ी नई डिटेल्स भी सामने आ रही हैं।

Tata Curvv से जुड़ी नई जानकारी

Tata Curvv के ICE वेरिएंट्स से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। Team-BHP के मुताबिक, Tata Curvv तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में आने वाली है। इस कार में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है। इस इंजन से 118 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट हो सकता है।

वहीं 1.5-लीटर के डीजल इंजन के साथ भी ये कार आ सकती है। इस इंजन से 113 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट हो सकता है। Tata Curvv में नया 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल का इंजन भी मिल सकता है, जिससे 123 bhp की पावर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट होता होगा।

Tata Curvv में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है। Tata Curvv मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में डीजल DCT इंजन के साथ पहला मॉडल हो सकती है।

Tata Curvv की प्रतिद्वंदी कार

Tata Curvv भारतीय बाजार में मौजूद कई गाड़ियों को कई टक्कर दे सकती है। ये कार कई पॉपुलर गाड़ियों हुंडई Creta, ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों की राइवल साबित हो सकती है। Tata Curvv के ICE वेरिएंट्स की कीमत 11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Tata Motors की इस लग्जरी कार की बिक्री में 22% का ग्रोथ, सालभर में 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी, 68 लाख में आती है सबसे सस्ती कार

हुंडई क्रेटा के बारे में जानें

Tata Curvv की सबसे बड़ी राइवल हुंडई क्रेटा के होने की संभावना है। इस कार की इस समय में मार्केट में काफी डिमांड है। इसके फेसलिफ्ट मॉडल की केवल छह महीने में ही 1 लाख यूनिट्स की सेल हुई है। हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम प्राइस 13.24 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 24.37 लाख रुपये तक जाती है।

Tata Curvv की एक और राइवल कार किआ सेल्टोस है। Kia की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 10।90 लाख रुपये से शुरू होकर 20।37 लाख रुपये तक जाती है। वहीं Maruti Suzuki ग्रैंड विटारा भी इन गाड़ियों की राइवल कार में शामिल है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.09 लाख रुपये तक जाती है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now