शिक्षक सस्पेंड: महासमुंद. बीजेपी प्रत्याशी के लिए मंच संचालन करने पर कलेक्टर ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। मामला बसना विधानसभा क्षेत्र का है जहां एक शिक्षक को भाजपा प्रत्याशी संपत अग्रवाल के प्रचार के दौरान मंच संचालन करना भारी पड़ गया। जांच में पुष्टि होने के बाद महासमुंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया है। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। (CG Election 2023)
पूर्व माध्यमिक शाला सूखीपाली पिथौरा में शिक्षक के रूप में पदस्थ हेमंत प्रधान की ड्यूटी मतदान दल अधिकारी क्रमांक-1 के रूप में लगाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार हेमंत प्रधान ने बीते 25 अक्टूबर को जिले के ग्राम रामपुर में BJP प्रत्याशी संपत अग्रवाल के चुनावी कार्यक्रम में मंच संचालन किया था, जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद उन्हें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मालिक ने सस्पेंड कर दिया है। (CG Election 2023)
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षक हेमंत प्रधान का कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के नियम 129 और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 1.2.3 का स्पष्ट उल्लंघन है जो सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय है। जिसके चलते उन्हें सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। (CG Election 2023)
बीजेपी नेता के घर रात में ब्लास्ट, मोहल्ले के लोग थर्राए