मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एशिया कप 2025 के लिए Team India Squad का ऐलान, सूर्यकुमार कप्तान, शुभमन उप-कप्तान

On: August 22, 2025
Follow Us:
Asia Cup 2025
---Advertisement---

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया की कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे वहीं, उप-कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है।

इधर श्रेयस अय्यर को ड्रॉप किया गया है। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल जिन नामों की काफी चर्चा थी उन्हें भी स्क्वॉड में मौका नहीं मिला। बता दें कि एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय के साथ 5 प्लेयर्स को स्टैंडबाय में होंगे, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल के नाम शामिल हैं।

Asia Cup 2025 के लिए Team India स्क्वॉड घोषित

 मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की मौजूदगी में एशिया कप के लिए भारतीय टीम (Team India) का चयन हुआ।

बता दें कि टूर्नामेंट 9 सितंबर 2025 से शुरू होगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के मैच यूएई के दो शहर- अबूधाबी और दुबई में होंगे । 

टीम में Jasprit Bumrah की वापसी

बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान करते हुए बड़े फैसले लिए। अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी टॉप ऑर्डर को संभालेंगे। वहीं टीम में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर्स भी शामिल हैं।

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी यूनिट को संभालेंगे। स्पिनर्स में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को मौका मिला है।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ी-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा।

I.N.D.I.A. ने बी. सुदर्शन रेड्डी को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, जानें इनके बारे में?

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Exit mobile version