Thank God Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर ‘थैंक गॉड’ (Thank God) का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के रोल में दिखेंगे। सोशल मीडिया पर जारी इस फिल्म के 3.09 मिनट के इस ट्रेलर में कॉमेडी का डोज है। फिल्म के रिलीज की तारीख भी तय हो गई है।
Trailer की शुरूआत में दिखाया जाता है कि Siddharth Malhotra कार चलाते वक्त मोबाइल पर बात कर रहे होते हैं। एक शख्स को बचाने के चलते उनका खुद का Accident हो जाता है। इसके बाद वे खुद को यमलोक में पाते हैं। यमलोक में उनका इंतज़ार कर रहे चित्रगुप्त यानी अजय देवगन सिद्धार्थ के कर्मों का हिसाब-किताब करते हैं।
अजय ने अपने Social Media पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखते हैं कि – “उत्सव का मौसम जीवन के खेल के साथ शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां होगा सबके कर्मों का हिसााब! # Thank God Trailer Out Now. 25 अक्टूबर से सिनेमाघरों में। @sidmalhotra @raculpreet।”
Siddharth Malhotra ने ट्रेलर शेयर किया और लिखा, “इस Diwali, हम जीवन का खेल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां होगा सबके कर्मों का फैसला! # Thank God Trailer Out Now. 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।”
इस फिल्म में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का डांस नंबर भी है। नोरा को “मानिके मगे हिते” के रीमेक गाने पर डांस करते हुए देखा जाएगा।
बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी “ऊ अंतावा” फेम सामंथा प्रभु, इस एक्टर के साथ दिखेंगी डबल रोल में