HomeChhattisgarhप्रार्थी का बेटा ही निकला चोरी का आरोपी

प्रार्थी का बेटा ही निकला चोरी का आरोपी

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. इस साल जनवरी में ग्राम टुरीझर के घर में हुई चोरी के मामले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर सोने-चांदी का सामान जब्त किया है।

पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि प्रार्थी सुमेर चक्रधारी ग्राम टुरीझर थाना तेंदूकोना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि13 जनवरी की रात घर के भगवान कमरे से एक लाल सफेद रंग के संदूक में रखे पुराना इस्तेमाल किया हुआ 2 नग सोने के कुल 12 पत्ती का मंगलसूत्र काला मोती लगा हुआ वजन करीबन 10 ग्राम, चांदी का एक नग करधन वजनी करीबन 360 ग्राम, एक जोड़ी चांदी की ऐंठी हाथ का वज करीबन 150 ग्राम व नगदी रकम 10,000 रुपए को संदूक का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

मामले की विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा प्रार्थी के पुत्र राधेश्याम चक्रधारी के ऊपर संदेह होने पर पुलिस की टीम के द्वारा उसे थाना लाकर पूछताछ की गई, जिस पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर को आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से बरामद किया गया। पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर कीमत 1,03,000 रुपए जब्त कर धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

किसान के घर से रानीहार समेत 97 हजार रुपए की चोरी