Kantara In Hindi : होम्बले फिल्म्स की केजीएफ 2 (KGF 2) ने पैन इंडिया धमाका किया था। यश स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था। KGF 2 के बाद अब homble film की ‘कांतारा’ (Kantara) के कन्नड़ वर्जन को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। मेकर्स ने अब इस फिल्म को हिंदी में रिलीज करने का फैसला लिया है। प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के ट्रेलर को हिंदी वर्जन में रिलीज करने के साथ ही फिल्म के हिंदी वर्जन को रिलीज की घोषणा की है।
इस दिन होगी रिलीज
बता दें कि फिल्म कांतारा हिंदी में 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वहीं इसके ओरिजिनल कन्नड़ वर्जन 30 सितंबर 2022 को रिलीज किया गया था। Book My Show पर 35k+ समीक्षाओं के साथ फिल्म को रिकॉर्ड तोड़ 99% रेटिंग मिली है। Rishab Shetty के निर्देशन और नेतृत्व वाली इस फिल्म में सप्तमी गौड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं। इसमें किशोर और अच्युत कुमार (Kishore and Achyut Kumar) भी प्रमुख रोल में हैं।
'कांतारा' – ए लेजेंड 🔥
Presenting #Kantara in Hindi, In Cinemas Oct 14th 💥
Watch #KantaraHindi Trailer: https://t.co/S5MFGqMvWH @shetty_rishab @VKiragandur @hombalefilms @AAFilmsIndia @gowda_sapthami @HombaleGroup @AJANEESHB #ArvindKashyap @actorkishore @KantaraFilm pic.twitter.com/EEeBqTlVlr
— Hombale Films (@hombalefilms) October 9, 2022
यह है कहानी
दक्षिण कन्नड़ के काल्पनिक गांव में स्थापित, ‘Kantara एक विज़ुअल ट्रीट है, जो कंबाला और भूत कोला कला की पारंपरिक संस्कृति को जीवंत बनाती है। इस मूवी की कहानी मानव और प्रकृति के संघर्ष पर बेस है। जो कर्नाटक की तटीय संस्कृति और लोककथाओं में गहराई से निहित है कंटारा की रिलीज पर बोलते हुए, निर्माता विजय किरागंदूर ने कहा, “कंटारा KGF से एक अलग शैली में है। हम चाहते थे कि पूरी दुनिया हमारी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान देखे। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ़्तों में कंटारा को अलग-अलग भाषाओं में भी रिलीज करने की योजना है।
अमिताभ-रश्मिका की Good Bye ने बॉक्स ऑफिस में मचाया तहलका, पहले दिन किया इतना कलेक्शन