छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी किए गए

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर निगमों में महापौर निधि, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि...
HomeChhattisgarhकोडार के जंगल में मिली अज्ञात महिला की जली हुई लाश, जुर्म...

कोडार के जंगल में मिली अज्ञात महिला की जली हुई लाश, जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी पुलिस

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. कोडार के जंगल में जली हुई हालत में मिली अज्ञात महिला के शव के मामले में तुमगांव पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।

तुमगांव पुलिस ने चना मिलने पर कक्ष क्र. 854 सागौन प्लाट कांटी जंगल उलट कोडार पहुंचकर सूचक व गांव वालों के साथ कच्ची रोड से करीबन 20 मीटर अंदर सागौन प्लाट में जला हुआ शव पाया। शव का सिर अलग तथा शरीर का कंकाल अलग था।

कंकाल के पास करीबन ढाई मीटर दूरी पर लाल रंग की चूड़ी के टुकड़े, उत्तर की ओर करीबन 5 मीटर की दूरी पर जले कपड़े व स्टोन (प्लास्टिक दाना) के अवशेष तथा कच्ची रोड किनारे जली हुई चप्पल एवं लाश के पास बजारू एक बिछिया, एक कान की बाली एवं लाल रंग की चूड़ी पाई गई। 

पुलिस के अनुसार शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर शव को जलाया गया है। मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर 18 लोगों से 75 हजार की अवैध वसूली, दो लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज