यात्री के उतरने से पहले बस आगे बढ़ा दी, गिरने से हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. चालक द्वारा बस को लापरवाही पूर्वक तेज गति से आगे बढ़ाने के चलते वाहन से उतर रहे एक यात्री की गिरने से मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध बसना थाने में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस को प्रार्थी डमरूधर सिदार ने बताया कि 6 अक्टूबर को सुबह करीबन 80 बजे उसका बड़ा भाई निर्मल सिह सिदार अपने साले संतोष सिदार का इलाज करवाने रायपुर गया था, अपने साले को अस्पताल में भर्ती करवाकर शाम को समलेश्वरी बस क्र सीजी13 एबी 5268 से वापस अपने घर आ रहा था।

रात्रि करीबन 8 बजे एनएच 53 रोड में बस भंवरपुर मोड़ के पास पहुंची, जहां पर निर्मल सिंह सिदार बस से उतर रहा था, तभी बस चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अचानक तेज गति से आगे बढ़ा दिया, जिससे निर्मल सिंह सिदार लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गया और गिरने से उसके सिर, चेहरे व हाथ में चोट लगी। जिसे इलाज के लिए शासकीय अस्पातल बसना ले जाया गया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई है । मामले में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

महिला क्लर्क के घर से 25 हजार के सामानों की चोरी

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करें

टेलिग्राम चैनल से जुड़े