Wednesday, April 17, 2024
HomeChhattisgarhखुलासा : करोड़पति बनने के लालच में पुराने किराएदार ने ही कराया...

खुलासा : करोड़पति बनने के लालच में पुराने किराएदार ने ही कराया युवा कारोबारी का अपहरण

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में कारोबारी के फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग मामले को लेकर Police ने खुलासा किया है।इस अपहरण कांड को कारोबारी के पुराने किराएदार ने अंजाम दिया। रातों-रात करोड़पति बनने की चाहत में उसने कारोबारी युवक का अपहरण करवाया और खुद युवक के घरवालों और Police के बीच ही रहकर घटनाक्रम पर नजर रख रहा था। इस मामले में Police ने घटना के मास्टरमाइंड अंकित मिश्रा और एमपी से आए इसके साथी राज तोमर को पकड़ा है। इस केस से जुड़े 3 बदमाश अब भी फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि 2 जून को राजधानी के सिद्धार्थ आशटकर को अंकित के साथियों ने उसकी डंगनिया स्थिति इंटीरियर दुकान से किडनैप कर लिया था। ये घटना दुकान की CCTV में कैद हो गई। तब दुकान में मौजूद सिद्धार्थ के कर्मचारी उपेंद्र साव ने Police को बताया था कि उन्हें ग्राहक समझकर हम बातें कर रहे थे, इतने में बदमाशों ने सिद्धार्थ को खींचा और पीटते हुए अपने साथ गाड़ी में बैठाकर साथ ले गए। Police इसके बाद नाकेबंदी कर कारोबारी युवक को तलाशने लगी तो कवर्धा में इसे छोड़कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने मंगलवार के पूरे मामले का खुलासा किया। मामले की जांच एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना डीडी नगर की टीम कर रही थी।

Crime

इस मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल SP अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि कारोबारी सिद्धार्थ के मकान में 5 सालों तक अंकित मिश्रा किराए से रहता था। पिछले 1 साल से ये अमलेश्वर के दूसरे मकान में था। उसने देखा कि हाल ही में सिद्धार्थ के पिता ने करोड़ों का मकान बनवाया। अंकित को रुपयों की जरूरत थी, इसके चलते सिद्धार्थ की किडनैपिंग का प्लान बनाया। अंकित ने ये बात अपने साथी व मूलतः ग्वालियर/मुरैना (म.प्र.) निवासी राज तोमर को बताई। राज मुरैना में हत्या के प्रयास, मारपीट और आगजनी की घटनाओं में जेल भी जा चुका था। राज ने MP से ही 3 अन्य साथियों को बुलाया और इस अपहरण कांड की योजना में शामिल किया। वहीं घटना में गाड़ी का इस्तेमाल किया गया, उसकी बुकिंग अंकित ने ही कराई थी। Police को ये बात गाड़ी के मालिक से पता चली जो MP का निवासी है। इस तरह से अंकित और उसका साथी राज पकड़े गए।

आरोपी अंकित मिश्रा अपहरण वाले दिन सिद्धार्थ आशटकर के डंगनिया मोड़ स्थित इंटीरियर पैराडाइस वॉलपेपर शॉप के पास ही था। राज तोमर कार में अपने 3 बदमाशों के साथ पहुंचा और युवा व्यवसायी को उठवा लिया। इसके बाद मासूम बनकर अंकित पूरे कांड की जांच कर रही Police पर नजर रखे हुए था।

1 की फिरौती का कॉल

सिद्धार्थ का अपहरण किए जाने के बाद घर वालों को उसी के फोन से 1 करोड़ की फिरौती का कॉल गया था। अंकित ने करोड़पति बनने की आस में इस वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन Police लगातार नाकेबंदी बढ़ा रही थी। वहीं जो बदमाश कार से कारोबारी को लेकर भागे थे, वो उसे कवर्धा के पास छोड़कर MP भाग गए थे। गाड़ी को Police ने जब्त कर लिया है। घटना में शामिल 3 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

फिल्मी स्टाइल में रायपुर के कारोबारी का अपहरण, मारपीट करते हुए गाड़ी में बिठाया और फर्राटे से भाग निकले

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular