मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Skoda की इस SUV की डिमांड ने बढ़ाया वेटिंग पीरियड

On: April 22, 2025
Follow Us:
skoda kylaq
---Advertisement---

Skoda Kylaq Waiting Period: कार कंपनी स्कोडा की नई एसयूवी Kylaq की डिमांड बढ़ रही है। मार्च में कंपनी की यह सबसे ज्यादा 5,327 यूनिट बिकीं। यह स्कोडा की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। इस SUV की डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू हुई थी। लोगों की ज्यादा डिमांड के कारण इस का वेटिंग पीरियड अब 2 से 5 महीने तक हो गया है। इसका मतलब यह है कि गाड़ी मिलने में करीब 2 महीने का इंतजार तो करना ही पड़ेगा।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जेनेबा ने बताया कि ग्राहकों से मिले अच्छे रिस्पॉन्स को देखकर इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये को अप्रैल के आखिरी तक बढ़ा दिया गया है।

क्लासिक ट्रिम का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा

Skoda Kylaq के क्लासिक ट्रिम का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा यानी 5 महीने तक है। यह मॉडल केवल मैनुअल गियरबॉक्स में आता है। सिग्नेचर और सिग्नेचर+ ट्रिम्स का वेटिंग पीरियड करीब 3 महीने है, वहीं प्रेस्टिज ट्रिम का वेटिंग पीरियड 2 महीने का है। वहीं कंपनी को उम्मीद है कि साल 2025 के अंत तक Kylaq की हर महीने 8,000 यूनिट बिकेंगी। इससे 2026 तक भारत में सालाना 1 लाख गाड़ियां बेचने का स्कोडा का टारगेट पूरा हो सकता है।

स्कोडा काइलक के वेरिएंट और फीचर्स

क्लासिक ट्रिम में 16 इंच के स्टील व्हील के साथ इसमें 6 एयरबैग और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम मौजूद है। मिरर मैनुअल डे और नाइट मोड वाला है। बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX एंकर दिया गया है। सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम है। पावर विंडो, मैनुअल एसी और रियर एसी वेंट्स भी है। डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल भी मौजूद है। इसमें फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट और 12V चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट और पावर्ड विंग मिरर भी शामिल हैं। सीट्स फैब्रिक की हैं और 4 स्पीकर की ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है।

सिग्नेचर ट्रिम के फीचर्स के बारे में जानें

सिग्नेचर ट्रिम में क्लासिक ट्रिम के तमाम फीचर्स के अलावा 16 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटर और रियर डिफॉगर है। डैशबोर्ड, डोर पैनल और सीट फैब्रिक पर डुअल-टोन फिनिश मिलती है। कार में 5 इंच की टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्रोम डोर हैंडल, फ्रंट USB टाइप-C स्लॉट दिए गए हैं।

सिग्नेचर+ ट्रिम के फीचर्स

सिग्नेचर+ ट्रिम में सिग्नेचर के तमाम फीचर्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प आते हैं।  कार में रियर सेंटर आर्म रेस्ट, 10 इंच की टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी और डिजिटल डायल है। वहीं पावर फोल्डिंग विंग मिरर, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, क्रूज़ कंट्रोल, डैशबोर्ड इंसर्ट और पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं।

प्रेस्टीज ट्रिम के दमदार फीचर्स

प्रेस्टीज ट्रिम में सिग्नेचर+ के सभी फीचर्स के अलावा 17 इंच के एलॉय व्हीलस, रियर वाइपर, ऑटो डिमिंग IRVM, पावर्ड सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री और पावर्ड फ्रंट सीटें भी शामिल हैं। वहीं SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये हैं। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO और किआ सोनेट जैसे मॉडल्स से होता है।

नए रंग में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja 650, जानें कीमत

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Exit mobile version