ट्रेलर में लोड सामान को ड्राइवर ने कबाड़ी के पास बेचा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. ट्रेलर लोड सामान को कबाड़ी के पास बेचने के मामले में तुमगांव पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस को करणी कृपा पावर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी तुमगांव के सुरक्षा एवं प्रशासनिक मुखिया ने आवेदन देकर बताया कि 19 जनवरी को उनके प्लांट में बजरंग इस्पात तिल्दा से ट्रेलर क्रमांक एनएल 01 एके 1820 आई। जिसमें लोड सामान को चेक करने पर उसमें मिट्टी मिला हुआ पाया गया, साथ ही माल में करीबन 750 किलोग्राम पैलेट कम था। ड्रायवर आदित्य कुमार सहिस से पूछने पर उसने उक्त माल को खरोरा के कबाड़ी के पास बेचना बताया तथा इस कार्य में प्लांट के पैलेट के सुपरवाईजर एवं अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत होने की जानकारी दी। मामले को लेकर लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 316 (3), 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

जंगल ले जाकर युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी के विरूद्ध बागबाहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज