HomeAutoअप्रैल का महीना कार लवर के लिए खास रहेगा, ये तीन कंपनियां...

अप्रैल का महीना कार लवर के लिए खास रहेगा, ये तीन कंपनियां लॉन्च करेंगी शानदार कारें

WhatsApp Group Join Now

Upcoming Cars in April 2025: अप्रैल 2025 का महीना कार लवर के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि इस दौरान कई नई और एडवांस टेक्नोलॉजी  से लैस होकर गाड़ियां बाजार में आने वाली हैं। इस माह कुछ प्रीमियम SUV और एक शानदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार भी भारत में लॉन्च होगी।

इन अपकमिंग कारों में लेटेस्ट फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलने वाला है। आइए, इन तीन कंपनियों की अपकमिंग कारों के बारे में-

Volkswagen Tiguan R

फॉक्सवैगन भारत में अपनी नई जनरेशन Tiguan जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। यह एक टॉप-एंड ग्लोबल मॉडल होगा, जिसे सीमित संख्या में भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा। शुरुआती बैच में केवल 300 यूनिट्स ही आएंगी।

Volkswagen Tiguan R एक शानदार और दमदार SUV होगी, जो स्पोर्टी लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ आएगी। इस कार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो लगभग 320hp की पावर जनरेट करता है। इस कार में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा, जिससे यह स्मूथ और फास्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगी। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है, जो इसे सभी तरह के रास्तों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाएगा। 

Skoda Kodiaq

Skoda Kodiaq भारतीय बाजार में एक प्रीमियम और एडवांस SUV के रूप में एंट्री करेगी, जो पहले से ज्यादा बड़ी, स्टाइलिश और फीचर-लोडेड होगी। इसके साथ ही 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो लगभग 190hp की पावर देता है। इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया जाएगा, जिससे यह हर तरह के टेरेन पर बेहतर परफॉर्मेंस दे सकेगी।

MG Cyberster 

MG Cyberster इंडियन ऑटो मार्केट में एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के रूप में दस्तक देने वाली है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी और इसमें सुपर कार जैसी स्टाइलिंग देखने को मिलेगी। इस कार में 510hp की पावर और 725Nm का टॉर्क मिलेगा, जिससे यह हाई-परफॉर्मेंस ड्राइविंग का शानदार एक्सपीरियंस देगी।

Cyberster में हाई-कैपेसिटी लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 580km की रेंज दे सकती है। दावा किया जा रहा है कियह कार सिर्फ 3 सेकंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है, जो इसे भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कारों में से एक बनाता है।

टेस्ला को पीछे छोड़ इलेक्ट्रिक कार मार्केट में BYD बनी No. 1