Thursday, July 10, 2025
HomeAutoनई Skoda Superb हाईटेक टेक्नालॉजी के साथ भारत में लॉन्च होगी

नई Skoda Superb हाईटेक टेक्नालॉजी के साथ भारत में लॉन्च होगी

New Skoda Superb Sedan: स्कोडा इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में स्लाविया के साथ एक नई प्रीमियम सेडान को टीज किया है, जो स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) की नई जनरेशन मानी जा रही है। दरअसल, यह कार CBU (Completely Built Unit) के रूप में एंट्री लेगी। यानी यह पूरी तरह से तैयार होकर विदेश से इंपोर्ट की जाएगी।

डिजाइन कैसा रहेगा?

नई स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) अब पहले से कहीं अधिक प्रीमियम और मॉडर्न डिजाइन के साथ आने वाली है। इसका आउटर लुक नई कोडियाक SUV पर बेस्ड है, जिसमें शार्प LED हेडलैंप्स और टेललैंप्स, बड़ा ग्लॉसी ग्रिल, क्रोम एक्सेंट्स और रिफाइंड एरोडायनामिक बॉडी डिजाइन शामिल हैं। इंटीरियर में भी ज्यादा लेगरूम और लक्जरी टच दिया गया है, जिससे यह सेडान Toyota Camry Hybrid जैसे सेगमेंट में एक बेहतर विकल्प बन सकती है।

इंजन ऑप्शन

Superb के इंजन ऑप्शन की बात करें तो स्कोडा पहली बार CBU (Completely Built Unit) यूनिट के तौर पर डीजल इंजन को भारत में फिर से लॉन्च कर सकती है। यह एक बड़ा बदलाव होगा क्योंकि कंपनी ने भारत में डीजल इंजन को कई साल पहले बंद कर दिया था। हालांकि, इसमें वही 2.0L TSI टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो नई कोडियाक में मौजूद है। अगर डीजल वर्जन आता है, तो यह सेगमेंट का इकलौता नॉन-हाइब्रिड डीजल विकल्प बन सकता है।

हाईटेक टेक्नोलॉजी और सेफ्टी

टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के लिहाज से नई सुपर्ब (Skoda Superb) पूरी तरह हाईटेक होगी। इसमें ADAS, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सीट्स, सनरूफ, डिजिटल कॉकपिट, बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह एक इंटरनेशनल मॉडल होने के कारण स्कोडा को भारत के अनुसार कुछ बदलाव भी करने पड़ सकते हैं। चूंकि सुपर्ब CBU यूनिट के रूप में आएगी, इसकी कीमत 45–50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है। हालांकि यह कीमत Toyota Camry से ज्यादा हो सकती है।

कब तक होगी भारत में लॉन्च ?

Skoda Superb के लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो यह सेडान 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में भारत में लॉन्च की जा सकती है। इसका मुख्य मुकाबला Toyota Camry और अगर वापसी होती है तो Honda Accord से होगा। नई स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) स्कोडा इंडिया के पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप प्रीमियम सेडान के रूप में जगह बनाएगी और ब्रांड की मजबूत पहचान को फिर से स्थापित करेगी।

KTM की जबरदस्त ऑफ-रोड बाइक, रेगिस्तान में भी चलेगी शान से, जानें फीचर्स

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular