Bullet 350: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में दीवाने हैं। भारत में भी कंपनी की बाइक्स का काफी क्रेज है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स में बुलेट 350 को मोस्ट पॉपुलर बाइक माना जा सकता है।
बता दें कि इस बाइक को साल 1949 में भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल किया गया था। सरकार ने बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के लिए इन बाइक्स को मंगाया था। उसके बाद से ही इस बाइक का जबरदस्त क्रेज लोगों के बीच है। लेकिन भारतीय बाजार में ऐसी कई बाइक्स हैं जो बुलेट को टक्कर देती हैं ।
Royal Enfield Bullet 350 Features
बुलेट 350 (Bullet 350) में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है। बाइक में लगे इस इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp का पावर मिलता है। साथ ही 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क मिलता है। इस बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड कॉन्सटेंट मैश गियर बॉक्स भी लगा है।
रॉयल एनफील्ड की ये बाइक 35 kmpl का माइलेज देती है। वहीं इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर करीब 450 किलोमीटर तक की दूरी तय किया जा सकता है। बुलेट 350 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,73,562 रुपये से शुरू है।
Royal Enfield Classic 350
![रूतबेदार Bullet 350 को इन दमदार बाइक्स से मिलती है कड़ी टक्कर 1 Royal Enfield Goan Classic 350](https://www.babapost.in/wp-content/uploads/2024/11/Royal-Enfield-Goan-Classic-350.jpg)
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की एक और 350 cc मोटरसाइकिल से ही बुलेट को कड़ी टक्कर मिलती है। क्लासिक 350 में बुलेट 350 की तरह ही इंजन लगा है और रॉयल एनफील्ड की ये दोनों बाइक्स माइलेज भी एक जैसा ही देती हैं। क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,93,080 रुपये से शुरू है। वैसे इन दोनों बाइक्स की स्टाइल और डिजाइन में अंतर देखा जा सकता है।
जावा 42 (Jawa 42)
![रूतबेदार Bullet 350 को इन दमदार बाइक्स से मिलती है कड़ी टक्कर 2 Jawa Bikes](https://www.babapost.in/wp-content/uploads/2023/09/Jawa-Bikes-1024x576.jpg)
जावा 42 को बुलेट 350 की राइवल माना जाता है। जावा 42 में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, DOHC इंजन मिलता है। इस इंजन से 27.32 ps की पावर और 26.84 Nm का टॉर्क मिलता है। इस बाइक के इंजन के साथ में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है। जावा 42 बाइक 34 kmpl का माइलेज देती है। इस मोटरसाइकिल में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे ये बाइक एक बार टंकी फुल कराने पर लगभग 425 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। जावा 42 की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 1,99,868 रुपये है।